{"_id":"7503","slug":"Hathras-7503-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"बस रोक किराना व्यापारी को लूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बस रोक किराना व्यापारी को लूटा
Hathras
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
हाथरस। बदमाशों ने सरेशाम रोडवेज बस को रोककर शहर के एक किराना व्यापारी को लूट लिया। व्यापारी मथुरा से हाथरस आ रहा था। बदमाश उससे 30 हजार रुपयों से भरा थैला लूट ले गए। बदमाशों ने चालक व अन्य यात्रियों को तमंचे दिखाकर आतंकित कर दिया। स्थानीय नाई का नगला निर्भय नगर निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा किराने की दलाली करता है। वह अपने कारोबार के सिलसिले में गुरुवार को मथुरा गया था। शाम को वह हाथरस डिपो की बस ले हाथरस आ रहा था। सुरेंद्र के मुताबिक, दो युवक उसके साथ ही बस में सवार हो गए। करीब साढ़े छह बजे बस जैसे ही हाथरस रोड पर सोनई से आगे पहुंची, वैसे ही दो बाइकों पर सवार दो युवक वहां आ गए और ओवरटेक कर बस को रुकवा लिया। चाराें बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए। दो बदमाशाें ने तो बस चालक पर तमंचे तान दिए और बस को साइड में खड़ा करा लिया, जबकि अन्य बदमाशों ने सुरेंद्र से मारपीट कर थैला लूट लिया। उसमें 30 हजार रुपये थे। बदमाशों ने उससे गले में पड़ी चांदी की कंठी भी उतरवा ली। बदमाश यात्रियों को भी आतंकित किए रहे। उसके बाद बदमाश बस से उतर कर चालक को धमका कर भाग गए। लुटे-पिटे व्यापारी के साथ अन्य यात्रियों ने जब शोर मचाया तो वहां भीड़ लग गई। सूचना पर मुरसान और राया थाना पुलिस पहुंच गई। काफी देर तक सीमा विवाद को लेकर माथा पच्ची हुई। बाद में सुरेंद्र ने राया थाना की बिचपुरी चौकी में घटना के सिलसिले में तहरीर दी।
हाथरस। बदमाशों ने सरेशाम रोडवेज बस को रोककर शहर के एक किराना व्यापारी को लूट लिया। व्यापारी मथुरा से हाथरस आ रहा था। बदमाश उससे 30 हजार रुपयों से भरा थैला लूट ले गए। बदमाशों ने चालक व अन्य यात्रियों को तमंचे दिखाकर आतंकित कर दिया। स्थानीय नाई का नगला निर्भय नगर निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा किराने की दलाली करता है। वह अपने कारोबार के सिलसिले में गुरुवार को मथुरा गया था। शाम को वह हाथरस डिपो की बस ले हाथरस आ रहा था। सुरेंद्र के मुताबिक, दो युवक उसके साथ ही बस में सवार हो गए। करीब साढ़े छह बजे बस जैसे ही हाथरस रोड पर सोनई से आगे पहुंची, वैसे ही दो बाइकों पर सवार दो युवक वहां आ गए और ओवरटेक कर बस को रुकवा लिया। चाराें बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए। दो बदमाशाें ने तो बस चालक पर तमंचे तान दिए और बस को साइड में खड़ा करा लिया, जबकि अन्य बदमाशों ने सुरेंद्र से मारपीट कर थैला लूट लिया। उसमें 30 हजार रुपये थे। बदमाशों ने उससे गले में पड़ी चांदी की कंठी भी उतरवा ली। बदमाश यात्रियों को भी आतंकित किए रहे। उसके बाद बदमाश बस से उतर कर चालक को धमका कर भाग गए। लुटे-पिटे व्यापारी के साथ अन्य यात्रियों ने जब शोर मचाया तो वहां भीड़ लग गई। सूचना पर मुरसान और राया थाना पुलिस पहुंच गई। काफी देर तक सीमा विवाद को लेकर माथा पच्ची हुई। बाद में सुरेंद्र ने राया थाना की बिचपुरी चौकी में घटना के सिलसिले में तहरीर दी।