हाथरस। तबादलों से नाराज सीडीपीओ ने अब अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए कार्यकत्रियाें को हथियार बना लिया है। हाथरस शहर परियोजना के सीडीपीओ के समर्थन में बृहस्पतिवार को शहर की कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विकास भवन पहुंच गईं और वहां जिला विकास अधिकारी का घेराव कर लिया। इन सीडीपीओ ने वहां जमकर नारेबाजी और हंगामा। उनकी डीडीओ से नोकझोंक भी हुई। दरअसल, डीएम ने जिले के सभी सीडीपीओ की परियोजनाएं बदल दी हैं। इस क्रम में हाथरस शहर के सीडीपीओ आनंद श्रीवास्तव को सादाबाद भेज दिया गया है। उनके समर्थन में तमाम कार्यकत्रियां बृहस्पतिवार को विकास भवन पहुंच गईं और वहां जिला कार्यक्रम अधिकारी का चार्ज देख रहे डीडीओ से मिलकर सीडीपीओ की तरफदारी की। उनका कहना था कि श्रीवास्तव को इस परियोजना में आए हुए एक साल भी नहीं बीता है। कार्यकत्रियों के प्रति उनका रवैया बिल्कुल सही है, जबकि कुसुमलता राघव पहले भी अपनी कार्यशैली की वजह से विवादित रह चुकी हैं। हर परियोजना में उनका विरोध रहा है। ऐसे में उनके यहां आने से यहां की स्थिति भी बिगड़ेगी। डीडीओ ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। डीडीओ का पारा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने कार्यकत्रियों से पूछा कि वह आखिर किसकी परमीशन से केंद्रों को छोड़कर यहां आई हैं। किसी का तबादला करने के लिए उन्हें किसी की परमीशन की जरूरत नहीं है। परियोजनाओं की स्थिति सुधारने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। किसी का दबाव हरगिज नहीं माना जाएगा।