{"_id":"7494","slug":"Hathras-7494-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसडीएम कोर्ट के बाहर पथराव, अफरातफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसडीएम कोर्ट के बाहर पथराव, अफरातफरी
Hathras
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
सिकंदराराऊ। एसडीएम कोर्ट पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक प्रेमिका को कोर्ट में पेश किया तो प्रेमी पक्ष ने महिला को जबरन ले जाने की कोशिश की। महिला के ससुराल वालों ने जब इसका विरोध किया तो प्रेमी पक्ष ने कोर्ट के बाहर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ लोग भाग गए। इश्क का भूत जब सिर पर सवार होता है तो लोग सारे बंधन नाते रिश्ते शर्म हया तक भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गांव चरणपुरा में सामने आया है। गांव चरणपुरा निवासी राजू की शादी कमला (दोनों काल्पनिक नाम) से हुई थी। दोनों आराम से जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। इनको एक बच्चा भी है। इनके वैवाहिक जीवन में भूचाल उस समय आ गया जब गांव में बेलदारी करने आए बदायूं के गांव टिकलीपुर निवासी नरेंद्र से कमला को इश्क हो गया। इश्क में अंधी एक बच्चे की मां कमला लोकलाज सब भूल गई और नरेंद्र से संबंध बना लिया। इस बात का ससुरालवालों ने विरोध किया तो गत 20 अप्रैल को कमला प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। महिला के गायब होने का मामला पुलिस तक पहुंच गया। बुधवार को कोतवाली पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ कमला को बरामद कर लाई और एसडीएम की अदालत में पेश किया। मामला चल ही रहा था कि कथित प्रेमी आधा दर्जन लोगों के साथ कोर्ट में घुस गया और जबरन कमला को अपने साथ ले जाने लगा। इस बात का कमला के ससुर और अन्य ससुरालियों ने विरोध किया तो प्रेमी के साथ आए लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। कोर्ट के बाहर दोनाें पक्षों का मोर्चा जम गया और पथराव होने लगा। पथराव होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। कुर्छ इंटें वकीलों के बिस्तर तक पहुंच गईं। कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने दो हमलावरों को दबोच लिया। पथराव की सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आते देख हमलावर इधर उधर भाग गए। पुलिस दोनाें हमलावरों को कोतवाली ले आई है। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम महिला का बयान ले रहे थे।
सिकंदराराऊ। एसडीएम कोर्ट पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक प्रेमिका को कोर्ट में पेश किया तो प्रेमी पक्ष ने महिला को जबरन ले जाने की कोशिश की। महिला के ससुराल वालों ने जब इसका विरोध किया तो प्रेमी पक्ष ने कोर्ट के बाहर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ लोग भाग गए। इश्क का भूत जब सिर पर सवार होता है तो लोग सारे बंधन नाते रिश्ते शर्म हया तक भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गांव चरणपुरा में सामने आया है। गांव चरणपुरा निवासी राजू की शादी कमला (दोनों काल्पनिक नाम) से हुई थी। दोनों आराम से जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। इनको एक बच्चा भी है। इनके वैवाहिक जीवन में भूचाल उस समय आ गया जब गांव में बेलदारी करने आए बदायूं के गांव टिकलीपुर निवासी नरेंद्र से कमला को इश्क हो गया। इश्क में अंधी एक बच्चे की मां कमला लोकलाज सब भूल गई और नरेंद्र से संबंध बना लिया। इस बात का ससुरालवालों ने विरोध किया तो गत 20 अप्रैल को कमला प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। महिला के गायब होने का मामला पुलिस तक पहुंच गया। बुधवार को कोतवाली पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ कमला को बरामद कर लाई और एसडीएम की अदालत में पेश किया। मामला चल ही रहा था कि कथित प्रेमी आधा दर्जन लोगों के साथ कोर्ट में घुस गया और जबरन कमला को अपने साथ ले जाने लगा। इस बात का कमला के ससुर और अन्य ससुरालियों ने विरोध किया तो प्रेमी के साथ आए लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। कोर्ट के बाहर दोनाें पक्षों का मोर्चा जम गया और पथराव होने लगा। पथराव होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे। कुर्छ इंटें वकीलों के बिस्तर तक पहुंच गईं। कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने दो हमलावरों को दबोच लिया। पथराव की सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आते देख हमलावर इधर उधर भाग गए। पुलिस दोनाें हमलावरों को कोतवाली ले आई है। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम महिला का बयान ले रहे थे।