हाथरस। शासन ने एकाएक जिले के तीन अफसरों का तबादला कर दिया है। लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बीच आखिरकार डीएम सुहास एलवाई का तबादला सोनभद्र जिले के लिए कर दिया गया है। उनकी जगह यहां पंचशील नगर से चित्रा वी. की तैनाती की गई है। डीएम के साथ उनकी पत्नी ऋतु शर्मा का तबादला भी सोनभद्र कर दिया गया है। वहीं, अपर जिलाधिकारी रामावतार की जगह अब यहां नए एडीएम की तैनाती कर दी गई है। इस पद पर कंचन शरण को यहां भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि एडीएम का तबादला शासन 15 दिन पहले ही झांसी में अपर आयुक्त के पद पर कर चुका है, लेकिन उनकी जगह यहां बरेली से भेजे गए शिशिर सिंह का तबादला पहले ही शाहजहांपुर के लिए हो चुका है। बुधवार की देर शाम हुए इस प्रशासनिक फेरबदल से सरकारी हलकों में चर्चाएं रहीं। अब अन्य विभागों में भी जिला स्तरीय अफसरों के तबादले की अटकलें और तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि जिले के कुछ जिला स्तरीय अफसर पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इनके तबादला आदेश भी यहां आ जाएंगे। इस तरह बसपा शासनकाल में जिले में तैनात प्रशासनिक मशीनरी काफी हद तक बदल गई है।