सिकंदराराऊ। गांव डंडेसरी निवासी उमाशंकर शर्मा ने एसपी को यह कह कर आत्महत्या की चेतावनी दी कि उसकी कोई सुन नहीं रहा है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने उमाशंकर को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि यह व्यक्ति तीन साल पहले भी अपनी मांगों को लेकर हाथरस में पानी की टंकी पर चढ़कर तमाशा कर चुका है। यही नहीं, एक बार भूख हड़ताल भी कर चुका है। सीओ राजपाल सिंह के अनुसार, गांव डंडेसरी निवासी उमाशंकर शर्मा दोपहर को उनके पास आया तथा शिकायत करने लगा कि उसके पुत्र को गांव के ही एक व्यक्ति ने पीट दिया है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन उमाशंकर इससे संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद उसने फोन पर एसपी हैप्पी गुप्तन को चेतावनी दे डाली कि उसकी कोई सुन नहीं रहा है, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। एसपी ने मामला को सीओ को रेफर कर दिया। सीओ ने उमाशंकर को हिरासत में ले लिया है। सीओ ने बताया कि उमाशंकर बवाली प्रकृति का है तथा अक्सर पीकर ड्रामा करता है। कई साल पहले भी यह अपनी मांग को पूरी कराने के लिए में टंकी पर चढ़कर ड्रामा कर चुका है। एक बार कलक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठ चुका है। आत्महत्या की चेतावनी देने के जुर्म में इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।