{"_id":"7466","slug":"Hathras-7466-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओसीबी गड़बड़ाई..फिर कंट्रोल ने बंद कराई बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओसीबी गड़बड़ाई..फिर कंट्रोल ने बंद कराई बिजली
Hathras
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
हाथरस। आंधी की मार से लड़खड़ाई बिजली सप्लाई संभल भी नहीं पाई है कि अब कंट्रोल ने एक बार फिर शहर में अंधाधुंध बिजली कटौती शुरू करा दी है। शहर में सोमवार को पहले ओसीबी में आई गड़बड़ी से करीब दो घंटे बिजली ठप रही और उसके बाद दो बार कंट्रोल ने शहर में करीब पांच घंटे की कटौती करवाई। अंधाधुंध बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है। सुबह करीब 9 बजे अचानक 33 केवी ओढ़पुरा बिजलीघर की बिजली ठप हो गई। टेसिं्ंटग में पता चला कि आयल सर्किट ब्रेकर्स (ओसीबी) की इनकमिंग की ट्राली बबलिंग कर गई है, जिसकी वजह से बिजली ठप हुई है। इस ओसीबी की वजह से रमनपुर के अलावा टाउन 6 बालापट्टी फीडर की बिजली भी ठप पड़ी रही। यह दोनों ही फीडर एक ही ओसीबी की इनकमिंग से चलते हैं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इन दोनों फीडरों की बिजली चालू हो सकी। दुपहर को करीब पौन बजे मुरादाबाद कंट्रोल रूम से कटौती का फरमान आ गया। शाम करीब चार बजे तक 132 केवी ओढ़पुरा से निकलने वाले सभी 33 केवी बिजलीघरों की बिजली बंद पड़ी रही। शाम चार बजे बिजली चालू की गई। इसके बाद फिर एक घंटे के लिए कंट्रोल से कटौती का फरमान आ गया और पांच बजे तक फिर शहर व देहात की बिजली बंद कर दी गई। इसके बाद ओसीबी की ट्राली की मरम्मत करवाने के लिए फिर 33 केवी ओढ़पुरा बिजलीघर पर शट डाउन लिया गया, जिससे इससे जुड़े चारों फीडरों की बिजली करीब डेढ़ घंटे तक ठप पड़ी रही। इससे पहले भी इन फीडरों पर ट्रिपिंग का सिलसिला चलता रहा। जर्बदस्त कटौती से शहरवासियों में हाहाकार मचा रहा। सबसे ज्यादा खामियाजा उद्योग-धंधों को भुगतना पड़ा। औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन ठप पड़ा रहा। लेबर बेकार बैठी रही और उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ा। लोगों के रोजमर्रा के काम भी बिना बिजली के नहीं हो पाए। लोगों में बिजली के इस बदहाल रवैये को लेकर जर्बदस्त आक्रोश है।
हाथरस। आंधी की मार से लड़खड़ाई बिजली सप्लाई संभल भी नहीं पाई है कि अब कंट्रोल ने एक बार फिर शहर में अंधाधुंध बिजली कटौती शुरू करा दी है। शहर में सोमवार को पहले ओसीबी में आई गड़बड़ी से करीब दो घंटे बिजली ठप रही और उसके बाद दो बार कंट्रोल ने शहर में करीब पांच घंटे की कटौती करवाई। अंधाधुंध बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है। सुबह करीब 9 बजे अचानक 33 केवी ओढ़पुरा बिजलीघर की बिजली ठप हो गई। टेसिं्ंटग में पता चला कि आयल सर्किट ब्रेकर्स (ओसीबी) की इनकमिंग की ट्राली बबलिंग कर गई है, जिसकी वजह से बिजली ठप हुई है। इस ओसीबी की वजह से रमनपुर के अलावा टाउन 6 बालापट्टी फीडर की बिजली भी ठप पड़ी रही। यह दोनों ही फीडर एक ही ओसीबी की इनकमिंग से चलते हैं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इन दोनों फीडरों की बिजली चालू हो सकी। दुपहर को करीब पौन बजे मुरादाबाद कंट्रोल रूम से कटौती का फरमान आ गया। शाम करीब चार बजे तक 132 केवी ओढ़पुरा से निकलने वाले सभी 33 केवी बिजलीघरों की बिजली बंद पड़ी रही। शाम चार बजे बिजली चालू की गई। इसके बाद फिर एक घंटे के लिए कंट्रोल से कटौती का फरमान आ गया और पांच बजे तक फिर शहर व देहात की बिजली बंद कर दी गई। इसके बाद ओसीबी की ट्राली की मरम्मत करवाने के लिए फिर 33 केवी ओढ़पुरा बिजलीघर पर शट डाउन लिया गया, जिससे इससे जुड़े चारों फीडरों की बिजली करीब डेढ़ घंटे तक ठप पड़ी रही। इससे पहले भी इन फीडरों पर ट्रिपिंग का सिलसिला चलता रहा। जर्बदस्त कटौती से शहरवासियों में हाहाकार मचा रहा। सबसे ज्यादा खामियाजा उद्योग-धंधों को भुगतना पड़ा। औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन ठप पड़ा रहा। लेबर बेकार बैठी रही और उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ा। लोगों के रोजमर्रा के काम भी बिना बिजली के नहीं हो पाए। लोगों में बिजली के इस बदहाल रवैये को लेकर जर्बदस्त आक्रोश है।