{"_id":"7465","slug":"Hathras-7465-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली नहीं दी तो अफसरों को पहनाएंगी चूड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजली नहीं दी तो अफसरों को पहनाएंगी चूड़ियां
Hathras
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
सादाबाद। क्षेत्र में अघोषित रूप से हो रही विद्युत कटौती के लिए जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बसपाई मानसिकता वाले बिजली अफसर और कर्मचारी हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। अगर शीघ्र ही बिजली व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो भाजपा महिला मोर्चा सड़काें पर उतरकर आंदोलन करेगी।
ये चेतावनी भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अलका कुलश्रेष्ठ ने आनंद नगर स्थित रेडरोज स्कूल में संगठन की बैठक में दीं। उन्हाेंने कहा कि बिजली कटौती के नाम पर जनता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा जनता की बिजली, पानी और सड़क की लड़ाई लडे़गी। शीघ्र ही आंदोलन के लिए रणनीति भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र में आने के बाद भी क्षेत्र के लोग भीषण गरमी से बेहाल हैं। व्यापारियों और किसानाें के लिए भी बिजली कटौती आफत का सबब बन गई है। उद्योग-धंधाें पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्युत अफसरों ने अपनी मानसिकता में सुधार नहीं किया और बिजली कटौती पर विराम नहीं लगाया तो संगठन की कार्यकर्ता 24 घंटे के बाद आंदोलन शुरू कर देंगी। अफसरों को चूड़ियां आदि भी पहनाई जाएंगी। इस मौके पर गरिमा गौतम, शकुंतला गौतम, गुड्डी देवी, ओमवती, राजकुमारी, श्रीमती गुंजन, मंजू सक्सेना, राजकुमारी, रिंकी, पिंकी, ऊषा, सुधा वार्ष्णेय, कुसुमा देवी, अल्का गौतम, मंजू गौतम आदि उपस्थित थीं ।
सादाबाद। क्षेत्र में अघोषित रूप से हो रही विद्युत कटौती के लिए जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि बसपाई मानसिकता वाले बिजली अफसर और कर्मचारी हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। अगर शीघ्र ही बिजली व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो भाजपा महिला मोर्चा सड़काें पर उतरकर आंदोलन करेगी।
ये चेतावनी भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अलका कुलश्रेष्ठ ने आनंद नगर स्थित रेडरोज स्कूल में संगठन की बैठक में दीं। उन्हाेंने कहा कि बिजली कटौती के नाम पर जनता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा जनता की बिजली, पानी और सड़क की लड़ाई लडे़गी। शीघ्र ही आंदोलन के लिए रणनीति भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र में आने के बाद भी क्षेत्र के लोग भीषण गरमी से बेहाल हैं। व्यापारियों और किसानाें के लिए भी बिजली कटौती आफत का सबब बन गई है। उद्योग-धंधाें पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्युत अफसरों ने अपनी मानसिकता में सुधार नहीं किया और बिजली कटौती पर विराम नहीं लगाया तो संगठन की कार्यकर्ता 24 घंटे के बाद आंदोलन शुरू कर देंगी। अफसरों को चूड़ियां आदि भी पहनाई जाएंगी। इस मौके पर गरिमा गौतम, शकुंतला गौतम, गुड्डी देवी, ओमवती, राजकुमारी, श्रीमती गुंजन, मंजू सक्सेना, राजकुमारी, रिंकी, पिंकी, ऊषा, सुधा वार्ष्णेय, कुसुमा देवी, अल्का गौतम, मंजू गौतम आदि उपस्थित थीं ।