सहपऊ। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वह दिन दहाड़े भी लूट को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और हर रोज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। थाना क्षेत्र में बदमाश बाइक सवार एक व्यापारी से दिन दहाड़े तमंचे के बल पर 1 लाख 96 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। व्यापारी के शोर मचाने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भरत कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बेरनी जिला एटा की परचून की दुकान जलेसर रोड स्थित मानिकपुर पर है। आगरा से वह दुकान का सामान खरीदने के लिए घर से 1 लाख 96 हजार रुपये लेकर बाइक से अपनी सुसराल वासबित्ता जा रहा था। सुसराल में ससुर की तबियत कई महीनों से खराब चल रही थी। उनका आगरा के हॉस्पीटल में सीटी स्कैन होना था। नगला पचौरी और बासबित्ता के मध्य एक दूसरी बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने भरत कुमार को ओवरटैक कर रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी साथ ही। उसकी दोनों कनपटी पर तमंचे सटा दिए गए और रुपये देने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आवाज निकाली तो जान से हाथ धो बैठेगा। रुपये लेकर तीनों युवक भाग गए। उसके मोबाइल फोन और बाइक की चाभी भी छीन ली। पीड़ित ने खुद आकर थाने में सूचना दी। तब तक काफ ी देर हो चुकी थी। बता दें कि पीड़ित ने सुबह ही श्रेयस ग्रामीण बैंक से 35 हजार रुपये निकाले थे। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही काफ ी भीड़ एकत्रित हो गई थी।
सहपऊ। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वह दिन दहाड़े भी लूट को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और हर रोज पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। थाना क्षेत्र में बदमाश बाइक सवार एक व्यापारी से दिन दहाड़े तमंचे के बल पर 1 लाख 96 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। व्यापारी के शोर मचाने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भरत कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बेरनी जिला एटा की परचून की दुकान जलेसर रोड स्थित मानिकपुर पर है। आगरा से वह दुकान का सामान खरीदने के लिए घर से 1 लाख 96 हजार रुपये लेकर बाइक से अपनी सुसराल वासबित्ता जा रहा था। सुसराल में ससुर की तबियत कई महीनों से खराब चल रही थी। उनका आगरा के हॉस्पीटल में सीटी स्कैन होना था। नगला पचौरी और बासबित्ता के मध्य एक दूसरी बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने भरत कुमार को ओवरटैक कर रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी साथ ही। उसकी दोनों कनपटी पर तमंचे सटा दिए गए और रुपये देने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आवाज निकाली तो जान से हाथ धो बैठेगा। रुपये लेकर तीनों युवक भाग गए। उसके मोबाइल फोन और बाइक की चाभी भी छीन ली। पीड़ित ने खुद आकर थाने में सूचना दी। तब तक काफ ी देर हो चुकी थी। बता दें कि पीड़ित ने सुबह ही श्रेयस ग्रामीण बैंक से 35 हजार रुपये निकाले थे। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही काफ ी भीड़ एकत्रित हो गई थी।