लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   औद्योगिक क्षेत्र में कब्जे का विरोध, जमकर हंगामा

औद्योगिक क्षेत्र में कब्जे का विरोध, जमकर हंगामा

Hathras Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
हाथरस/हसायन। 24 साल बाद भी सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग न लगने से किसानों ने अपनी जमीन वापस पाने की मुहिम तेज कर दी है। सोमवार को चार गांवों के लोगों ने अलीगढ़-हाथरस की सीमा से लगे गांव लक्षिमपुर में सांसद सारिका सिंह बघेल की अगुवाई में जमकर हंगामा किया। किसान मशहूर कॉरपोरेट कंपनी द्वारा इस जमीन पर कब्जा लेने का विरोध कर रहे थे। किसानों का कहना था कि उन्हें किसी भी कीमत पर उनकी जमीन वापस दिलवाई जाए, वरना वह इस जमीन पर कोई काम नहीं होने देंगे। सूचना पर एसडीएम सासनी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने फिलहाल काम रुकवा दिया है।

सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 1990 में यूपीएसआईडीसी ने सूबे के मशहूर कॉरपोरेट घराने मोहन मीकिंस को एथनॉल (बीयर) प्लांट लगाने के लिए 200 एकड़ जमीन आवंटित की थी। आवंटन की शर्त के अनुसार मोहन मीकिंस को यहां ढाई साल के अंदर अपना प्लांट स्थापित करना था, लेकिन करीब 22 साल बाद भी यहां प्लांट नहीं लगाया गया है, बल्कि प्लांट के नाम पर ली गई जमीन पर खेती कराई जा रही है, जबकि किसानों को आश्वासन मिला था कि प्लांट लगने पर यहां उनके परिवार के लोगों को नौकरी मिलेगी और वाजिब मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन आज तक उन्हें कुछ नहीं मिला है। कौड़ियों के भाव ली गई अपनी जमीन पर उद्योग की जगह खेती होते देखकर किसान का कलेजा दुख रहा है। सालों से सलेमपुर, लक्षिमपुर, बहेटा और नगला कांच आदि गांवों के किसान यह कहकर अपनी जमीन वापस मांग रहे हैं।

सोमवार को इन किसानों को सूचना मिली कि मोहन मीकिंज के कर्मचारी उनकी बाकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने इसकी सूचना सांसद सारिका सिंह बघेल को भी दे दी। सांसद अपने पति के साथ वहां पहुंच गईं। उनके नेतृत्व में किसानों ने वहां जमकर हंगामा किया। जमीन पर कब्जा लेने पहुंच कर्मियों को घेरकर खरी-खोटी सुनाई गईं और उनसे साफ कह दिया गया कि अब उन्हें एक इंच भी जमीन नहीं लेने दी जाएगी। सूचना पर मिलने पर एसडीएम सासनी नन्हकू भी वहां पहुंच गए। किसानों ने उन्हें या तो उनकी जमीन वापस दिलवाने या फिर उन्हें नोएडा के बराबर मुआवजा दिलवाने की मांग की। एसडीएम ने उस समय तो जमीन पर कब्जा रुकवा दिया, लेकिन बाद में यह कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया कि यह क्षेत्र अलीगढ़ जिले में आता है। इसके बाद सांसद और एसडीएम वहां से चले गए। किसान इस सिलसिले में जल्द ही डीएम से मिलेंगे।
सांसद ने सूचना देकर मुझे वहां बुलाया था। जिस जगह किसानों ने हंगामा किया है, वह हिस्सा अलीगढ़ जिले की कोल तहसील का है, इसलिए वहां किसी तरह के हस्तक्षेप का मुझे अधिकार नहीं है।
नन्हकू, एसडीएम सासनी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed