हाथरस। एमजी पॉलीटेक्निक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को लेकर आवेदकों को काफी लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इससे फॉर्म के लिए पॉलीटेक्निक परिसर में आवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी। आवेदकों को परेशानी को देखते हुए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने डाकघर में भी प्रवेश परीक्षा फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। मंगलवार से डाकघर से भी फॉर्म वितरित होंगे। फॉर्म सुबह दस बजे से 3 बजे तक वितरित होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने एमजी पॉलीटेक्निक प्रशासन को 7800 फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। इनमें अब तक आधे फॉर्म वितरित हो सके हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने डाकघर में 1600 प्रवेश परीक्षा के फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। इसमें 1400 फॉर्म सामान्य और ओबीसी तथा 200 फॉर्म एससी के हैं। फॉर्म वही सामान्य मूल्यों में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य और ओबीसी फॉर्म 400 रुपये और एससी के 250 रुपये के ही मिलेंगे। आवेदक को प्रवेश परीक्षा के फॉर्म पॉलीटेक्निक परिसर में ही जमा करने होंगे। प्रभारी पोस्ट मास्टर श्याम बाबू ने बताया कि फॉर्म मंगलवार से वितरित करना शुरू हो जाएंगे। फॉर्म वितरण की जिम्मेदारी मनोज राजपूत को सौंपी गई है।
हाथरस। एमजी पॉलीटेक्निक में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के फॉर्म को लेकर आवेदकों को काफी लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इससे फॉर्म के लिए पॉलीटेक्निक परिसर में आवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी। आवेदकों को परेशानी को देखते हुए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने डाकघर में भी प्रवेश परीक्षा फॉर्म उपलब्ध करा दिए हैं। मंगलवार से डाकघर से भी फॉर्म वितरित होंगे। फॉर्म सुबह दस बजे से 3 बजे तक वितरित होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने एमजी पॉलीटेक्निक प्रशासन को 7800 फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। इनमें अब तक आधे फॉर्म वितरित हो सके हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने डाकघर में 1600 प्रवेश परीक्षा के फॉर्म उपलब्ध कराए हैं। इसमें 1400 फॉर्म सामान्य और ओबीसी तथा 200 फॉर्म एससी के हैं। फॉर्म वही सामान्य मूल्यों में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य और ओबीसी फॉर्म 400 रुपये और एससी के 250 रुपये के ही मिलेंगे। आवेदक को प्रवेश परीक्षा के फॉर्म पॉलीटेक्निक परिसर में ही जमा करने होंगे। प्रभारी पोस्ट मास्टर श्याम बाबू ने बताया कि फॉर्म मंगलवार से वितरित करना शुरू हो जाएंगे। फॉर्म वितरण की जिम्मेदारी मनोज राजपूत को सौंपी गई है।