हाथरस। आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गाइड प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें रैंजर्स की टीम ने जंगल में बिना ईधन और साधन के खाना बनाने के गुण सीखे। रैंजर्स की टीम में विद्यालय की 120 छात्राएं शामिल थीं, जो 10 टोलियों में विभाजित थीं। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. रश्मि रेखा पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि शिविर में विद्यार्थियों को अनुशासित बनाते हुए देश सेवा से जोड़ते हैं। भोजन निरीक्षक और निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ. संगीता अरोड़ा, डॉ. अतिमा भारद्वाज और डॉ. पूनम मुक्तावत ने टोली नंबर 1 को प्रथम, टोली नंबर 4 को द्वितीय तथा टोली नंबर 3 व 5 को सामूहिक रूप से तृतीय स्थान दिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शिविर का समापन किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने कैंप लगाना, नदी को पर करने के लिए रस्सियों से पुल का निर्माण करना सीखा। रैंजर्स प्रभारी डॉ. रुकसाना बेगम तथा उनकी टीम डॉ. कुमारी अंजू और डॉ. मधु की देखरेख में कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने टोली नायक कल्पना शर्मा और नंदनी वार्ष्णेय को सहनायक बनाया है। गाइड्स प्रशिक्षक रवेंद्र शर्मा और उनके सहयोगी फौरन सिंह ने रैंजर्स को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए। उन्होंने तम्बू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, सीटी के संकेत, झंडी के संकेत, बिना आग के खाना बनाना सिखाया। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार, जगदीश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।