पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सिकंदराराऊ। शनिवार रात जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबूू पाया। आग से गल्ले में रखे दस हजार के नोट समेत करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जीटी रोड पर विक्की मोबाइल प्वाइंट के नाम से दुकान है। यहां नये मोबाइल तो बेचे जाते है साथ ही रिपेयरिंग का काम भी किया जाता है। शनिवार शाम विक्की ने सामान्य रूप से दुकान बंद की। रात में कुछ मिनट के लिए ही बिजली आई। किसी तरह शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से दुकान में आग लग गई। थोड़ी ही देर में दुकान से धुंआ उठने लगा। लोगों ने इस घटना की जानकारी दुकान मालिक विक्की को दी। जब तक विक्की दुकान पर आया आग से लपटें निकलने लगी। पहले तो लोगों ने ही पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग काबू नहीं आई तो दमकल को फोन किया गया। दमकल ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काउंटर समेत दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। एक अनुमान के आधार पर दुकान में करीब आकलन एक लाख रुपये किया जा रहा है।
सिकंदराराऊ। शनिवार रात जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबूू पाया। आग से गल्ले में रखे दस हजार के नोट समेत करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जीटी रोड पर विक्की मोबाइल प्वाइंट के नाम से दुकान है। यहां नये मोबाइल तो बेचे जाते है साथ ही रिपेयरिंग का काम भी किया जाता है। शनिवार शाम विक्की ने सामान्य रूप से दुकान बंद की। रात में कुछ मिनट के लिए ही बिजली आई। किसी तरह शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से दुकान में आग लग गई। थोड़ी ही देर में दुकान से धुंआ उठने लगा। लोगों ने इस घटना की जानकारी दुकान मालिक विक्की को दी। जब तक विक्की दुकान पर आया आग से लपटें निकलने लगी। पहले तो लोगों ने ही पानी डाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग काबू नहीं आई तो दमकल को फोन किया गया। दमकल ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काउंटर समेत दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। एक अनुमान के आधार पर दुकान में करीब आकलन एक लाख रुपये किया जा रहा है।