हसायन/हाथरस। चोरी, डकैती और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाश हर रोज वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
गुरुवार को हसायन में फिर बदमाश हथियारों के बल पर एक युवक से 46 हजार रुपये की नकदी लूट लूट ले गए। युवक रुपये बैंक से निकाल कर ले जा रहा था। लूट के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने लूट की घटना को चोरी में दर्ज किया है।
हसायन क्षेत्र के गांव कल्लूपुरा निवासी योगेश ने हसायन की स्टेट बैंक की शाखा से गुरुवार को 46 हजार रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद योगेश अपनी मां के साथ बाइक से अपने गांव को जा रहा था। योगेश शाम छह करीब बजे कलूपुरा और नगला डाटा के निकट तीन बाइक सवार लोगों ने उसे रोक लिया और उससे माचिस मांगी। जैसे ही योगेश रुका, वैसे ही बदमाशोें ने उस पर तमंचे तान दिए और उससे नोटों से भरा थैला छीन लिया। लुटा-पिटा योगेश थाना हसायन पहुंचा और घटना की जानकारी दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने चोरी में दर्ज की है। थानाध्यक्ष बीआर दीक्षित का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन कराई जा रही है।