{"_id":"5ce6f1ddbdec22074a6aec27","slug":"155863912014-hathras-news118","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0939\u093e\u0925\u0930\u0938 \u092e\u0947\u0902 \u092b\u093f\u0930 \u091a\u0932\u093e \u092e\u094b\u0926\u0940 \u0915\u093e \u091c\u093e\u0926\u0942, \u092d\u093e\u091c\u092a\u093e \u0915\u0940 \u0936\u093e\u0928\u0926\u093e\u0930 \u091c\u0940\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
हाथरस में फिर चला मोदी का जादू, भाजपा की शानदार जीत
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
---अन्य केंद्र---
फोटो
हेडिंग
हाथरस में फिर चला मोदी का जादू, भाजपा की शानदार जीत
क्रासर
2,60,208 मतों से भाजपा प्रत्याशी दिलेर ने हराया गठबंधन प्रत्याशी सुमन को
कांग्रेस महज 23,926 मतों पर सिमटी, अन्य पांच प्रत्याशी पांच हजार वोट का आंकड़ा नहीं कर सके पार
अमर उजाला ब्यूरो
हाथरस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू हाथरस संसदीय सीट पर बरकरार रहा। मोदी लहर इस बार भी इस संसदीय सीट पर चली और भाजपा ने अपनी विनिंग सीट पर अपनी जीत कायम रखी। भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर ने गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को 2,60,208 मतों से हराकर जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर को 6,84,299 और सपा गठबंधन प्रत्याशी 4,24,091 मत मिले। कांग्रेस महज 23,926 मतों पर ही सिमट कर रह गई। मोदी मैजिक इस बार भी यहां जमकर चला और सपा-बसपा-रालोद मिलकर भी इस मैजिक को यहां तोड़ नहीं पाए।
हाथरस संसदीय सीट वर्ष 1991 से भाजपा की विनिंग सीट है। पार्टी अथवा उसके सहयोगी रहे दल लगातार इस सीट से जीतते आ रहे है। इस बार भी पार्टी ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की। हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले जीत का अंतर इस बार घट गया, फिर भी पार्टी प्रत्याशी और इगलास के विधायक राजवीर दिलेर ने गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को 2,60,208 मतों से मात दे दी। इस दौरान मोदी मोदी का ही डंका बजा। यह माना जा रहा था कि गठबंधन प्रत्याशी से भाजपा प्रत्याशी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाजपा प्रत्याशी पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक बढ़त बनाए रहे और 2,60,208 मतों से जीते। इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के अलावा छह और प्रत्याशी खड़े हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कांग्रेस को 23,926 वोट ही मिले सके। अन्य प्रत्याशियों में से किसी को पांच हजार से ज्यादा वोट नहीं मिले। इस चुनाव में 8,568 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।
---अन्य केंद्र---
फोटो
हेडिंग
हाथरस में फिर चला मोदी का जादू, भाजपा की शानदार जीत
क्रासर
2,60,208 मतों से भाजपा प्रत्याशी दिलेर ने हराया गठबंधन प्रत्याशी सुमन को
कांग्रेस महज 23,926 मतों पर सिमटी, अन्य पांच प्रत्याशी पांच हजार वोट का आंकड़ा नहीं कर सके पार
अमर उजाला ब्यूरो
हाथरस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू हाथरस संसदीय सीट पर बरकरार रहा। मोदी लहर इस बार भी इस संसदीय सीट पर चली और भाजपा ने अपनी विनिंग सीट पर अपनी जीत कायम रखी। भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर ने गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को 2,60,208 मतों से हराकर जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर को 6,84,299 और सपा गठबंधन प्रत्याशी 4,24,091 मत मिले। कांग्रेस महज 23,926 मतों पर ही सिमट कर रह गई। मोदी मैजिक इस बार भी यहां जमकर चला और सपा-बसपा-रालोद मिलकर भी इस मैजिक को यहां तोड़ नहीं पाए।
हाथरस संसदीय सीट वर्ष 1991 से भाजपा की विनिंग सीट है। पार्टी अथवा उसके सहयोगी रहे दल लगातार इस सीट से जीतते आ रहे है। इस बार भी पार्टी ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की। हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले जीत का अंतर इस बार घट गया, फिर भी पार्टी प्रत्याशी और इगलास के विधायक राजवीर दिलेर ने गठबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को 2,60,208 मतों से मात दे दी। इस दौरान मोदी मोदी का ही डंका बजा। यह माना जा रहा था कि गठबंधन प्रत्याशी से भाजपा प्रत्याशी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाजपा प्रत्याशी पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक बढ़त बनाए रहे और 2,60,208 मतों से जीते। इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के अलावा छह और प्रत्याशी खड़े हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कांग्रेस को 23,926 वोट ही मिले सके। अन्य प्रत्याशियों में से किसी को पांच हजार से ज्यादा वोट नहीं मिले। इस चुनाव में 8,568 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।