क्राइम न्यूज, अमर उजाला, (हसायन) हाथरस।
कस्बा के मोहल्ला अहीरान में पिछले महीने पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद ससुरालीजनों की धमकी से डरकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने नगला रति से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 12 अप्रैल को सुमित यादव की पत्नी ने गृहक्लेश के चलते आत्महत्या कर ली थी।
आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद सुमित को उसके ममिया ससुर राजेश पुत्र अनार सिंह निवासी मानई और उसकी बहन ने डराना-धमकाना शुरू कर दिया। इससे डरकर सुमित ने खुदकुशी कर ली थी। सुमित के ताऊ बिजेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में राजेश सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने राजेश को मुखबिर की सूचना पर नगला रति एस्सार पेट्रोल पंप के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।