हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के पंचमपुरवा गांव में बुधवार की रात छात्रा का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने बहन से कहासुनी होने पर खुदकुशी करने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के पंचमपुरवा गांव निवासी राधिका (14) कक्षा सात की छात्रा थी। बुधवार की रात उसका शव कमरे में छत के कुंडे में दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला। सांडी कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज निवासी राधिका के नाना फूल सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री अनीता की छह वर्ष पूर्व मौत गई थी। उसके दामाद सरजू ने दूसरी शादी कर ली थी। बुधवार की रात उसकी नातिन शालू और राधिका के बीच आपस में कुछ कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर राधिका ने कमरे के अंदर जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका चार बहन एक भाई में तीसरे नंबर की थी। एसओ छोटेलाल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।