{"_id":"90673","slug":"Hardoi-90673-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0930\u094b\u091c\u093e \u0907\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0915\u0940 \u0930\u094b\u091c\u0947\u0926\u093e\u0930\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0936\u093f\u0930\u0915\u0924 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
रोजा इफ्तार में की रोजेदारों ने शिरकत
Hardoi
Updated Sat, 18 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
हरदोई। शहर के बिलग्राम रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बसपा नेता राजाबख्स सिंह के संयोजन में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के तमाम लोगों सहित रोजेदारों ने शिरकत की। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक खालिद गौरी, प्रोफेसर अतहर अली, मो शब्बीर, फैसल हुसेन, मो. अनवार, अब्दुल मोहम्मद, मो. फईद के अलावा अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद खालिद, ब्लाक प्रमुख टडियावां राजेश सिंह, विवेक सिंह, बसपा नेता शिवदत्त सिंह, बसपा नेता प्रदीप राजवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हरदोई। शहर के बिलग्राम रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बसपा नेता राजाबख्स सिंह के संयोजन में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के तमाम लोगों सहित रोजेदारों ने शिरकत की। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक खालिद गौरी, प्रोफेसर अतहर अली, मो शब्बीर, फैसल हुसेन, मो. अनवार, अब्दुल मोहम्मद, मो. फईद के अलावा अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद खालिद, ब्लाक प्रमुख टडियावां राजेश सिंह, विवेक सिंह, बसपा नेता शिवदत्त सिंह, बसपा नेता प्रदीप राजवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।