हरदोई। हादसे के रविवार ने पांच लोगों की जिंदगी खत्म कर दी। जिंदगी से ऊब कर दो लोगों ने जहां मौत को गले लगा लिया, वहीं ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि पिछले काफी समय से बिलग्राम पीएचसी पर भर्ती अज्ञात वृद्ध ने दम तोड़ दिया। उधर, बंटवारे से खफा युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
कछौना क्षेत्र के नैरा के मोरध्वज मिश्र उर्फ कल्लू पंडित (32) के परिजनों ने बताया कि कल्लू के पेट की परेशानी चली आ रही थी। काफी इलाज कराया गया, पर फायदा नहीं हुआ, जिससे वह काफी परेशान रहता था। शनिवार की रात सभी सो रहे थे और उसी समय जहर पी लिया। रविवार की सुबह चार बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। वहीं सांडी क्षेत्र के सखेड़ा के रामनरेश की पुत्री कविता (16) ने शनिवार की रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रामनरेश दिल्ली में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी सरला बच्चों के साथ गांव पर रहती है।
सरला के पड़ोसी महिला के प्रसव होना था और वह उसे लेकर महिला अस्पताल चली गई, जबकि उसकी बड़ी पुत्री कविता अपने छोटे भाई सचिन और सौरभ व बहन रीतू और नीतू के साथ घर पर थी। रात में किसी समय उसने फांसी लगा ली। भाई बहनों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया और सरला को सूचना दी गई। पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कराया। एसओ बृजराज यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, पाली क्षेत्र के सेमरझाला निवासी शिवराज सिंह (60) खेतीबाड़ी करते थे। उनका पूरा परिवार गांव पर ही रहता है।
पिछले काफी समय से वह कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहनिया के अपने दोस्त सरजू के यहां रह रहे थे। रविवार की सुबह वह वहीं से वह हरदोई आ रहे थे। करना स्टेशन से कुछ आगे वह ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार क ो शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, पिछले काफी समय से बिलग्राम पीएचसी पर भर्ती अज्ञात वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। उसका कोई वारिश न होने से पुलिस ने लावारिस में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है।
इंसेट---
बंटवारे से क्षुब्ध युवक ने जान दी
शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के काजीबाड़ी गांव में संपत्ति बंटवारे से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि लाखन ने अपने दोनों पुत्रों में नगदी, जेवर आदि संपत्ति का बंटवारा किया था। जिससे पर बड़ा पुत्र भैयालाल (32) असंतुष्ट था। उसका मानना था कि पिता ने उसके साथ अन्याय किया है। इसी के चलते भैयालाल खेत देखने के बहाने घर से निकला गया और बक्शीपुर के मजरा टीकमपुरवा में जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।
हरदोई। हादसे के रविवार ने पांच लोगों की जिंदगी खत्म कर दी। जिंदगी से ऊब कर दो लोगों ने जहां मौत को गले लगा लिया, वहीं ट्रेन से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि पिछले काफी समय से बिलग्राम पीएचसी पर भर्ती अज्ञात वृद्ध ने दम तोड़ दिया। उधर, बंटवारे से खफा युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
कछौना क्षेत्र के नैरा के मोरध्वज मिश्र उर्फ कल्लू पंडित (32) के परिजनों ने बताया कि कल्लू के पेट की परेशानी चली आ रही थी। काफी इलाज कराया गया, पर फायदा नहीं हुआ, जिससे वह काफी परेशान रहता था। शनिवार की रात सभी सो रहे थे और उसी समय जहर पी लिया। रविवार की सुबह चार बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। वहीं सांडी क्षेत्र के सखेड़ा के रामनरेश की पुत्री कविता (16) ने शनिवार की रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रामनरेश दिल्ली में रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी सरला बच्चों के साथ गांव पर रहती है।
सरला के पड़ोसी महिला के प्रसव होना था और वह उसे लेकर महिला अस्पताल चली गई, जबकि उसकी बड़ी पुत्री कविता अपने छोटे भाई सचिन और सौरभ व बहन रीतू और नीतू के साथ घर पर थी। रात में किसी समय उसने फांसी लगा ली। भाई बहनों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया और सरला को सूचना दी गई। पुलिस ने रविवार को मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कराया। एसओ बृजराज यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, पाली क्षेत्र के सेमरझाला निवासी शिवराज सिंह (60) खेतीबाड़ी करते थे। उनका पूरा परिवार गांव पर ही रहता है।
पिछले काफी समय से वह कोतवाली देहात क्षेत्र के पिहनिया के अपने दोस्त सरजू के यहां रह रहे थे। रविवार की सुबह वह वहीं से वह हरदोई आ रहे थे। करना स्टेशन से कुछ आगे वह ट्रेन से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार क ो शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, पिछले काफी समय से बिलग्राम पीएचसी पर भर्ती अज्ञात वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। उसका कोई वारिश न होने से पुलिस ने लावारिस में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है।
इंसेट---
बंटवारे से क्षुब्ध युवक ने जान दी
शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के काजीबाड़ी गांव में संपत्ति बंटवारे से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जाता है कि लाखन ने अपने दोनों पुत्रों में नगदी, जेवर आदि संपत्ति का बंटवारा किया था। जिससे पर बड़ा पुत्र भैयालाल (32) असंतुष्ट था। उसका मानना था कि पिता ने उसके साथ अन्याय किया है। इसी के चलते भैयालाल खेत देखने के बहाने घर से निकला गया और बक्शीपुर के मजरा टीकमपुरवा में जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।