हरदोई। नगर निकाय चुनाव के तहत जिले की सात नगर पालिकाओं व छह नगर पंचायतों में बुधवार को वोट पड़ने के बाद अध्यक्ष पद के 116 तो वार्ड सदस्य के 1168 प्रत्याशियों के भाग्य एक हजार से अधिक मतपेटिकाओं में कैद हो जाएंगे।
बूथों पर रखी गई मतपेटिका में एक में अध्यक्ष तो दूसरे में वार्ड सदस्य के लिए मतदाता अपने वोटों को डालकर अपनी राय को सुनाएंगे। चुनाव कार्यालय के अफसरों की माने तो वोटरों को मतदान कराकर उनसे अपने प्रत्याशियों के बाबत राय जानने व उनके चयन को जिले में पांच सौ बूथों को तैयार किया गया है। जहां हर बूथ पर दो-दो मतपेटिकाओं को रखा गया है। एक मतपेटिका रिजर्व में संबंधित अफसरों के पास रहेगी। इन्हीं मतपेटिकाओं में सात पालिका व छह पंचायतों के 116 प्रत्याशियों के भाग्य मतपत्रों के रूप में कैद हो जाएंगे, तो वहीं 243 वार्डंो के 1168 दावेदारों का भविष्य भी इन्हीं मतपेटिकाओं में दिखेगा।
उधर, जिले के 3,69,329 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए जिले को 20 जोन, 48 सेक्टर में बांटते हुए 54 आरओ और 61 एआरओ की तैनाती कुल 161 मतदान केंद्रों के लिए की गई है, जो 500 मतदान स्थलों की व्यवस्था देखेंगे। पूरे जिले में 43 संवेदनशील केंद्र, 113 अतिसंवेदनशील स्थल, 52 अतिसंवेदनशील केंद्र और 173 अतिसंवेदनशील स्थल चयनित किए गए हैं। इसके अलावा मतदान के दिन समर्थक पास वाले वाहनों से आते जाते रहेंगे और वोटर अपने वाहनों से मतदान करने जा सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल के आकस्मिक कक्ष खुले रहेंगे।
इंसेट---
पालिका में हरे, पंचायत में सफेद मतपत्र
हरदोई। पालिका व पंचायत अध्यक्ष सहित वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों के बारे में राय जानने को वोटरों के लिए बूथों पर मतपत्र पहुंचा दिए गए हैं। कहीं मतपत्र हरे व सफेद रंग के दिखाई देंगे, तो कहीं गुलाबी रंगों के मतपत्र होंगे। आयोग ने अबकी पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए हरा एवं पंचायत अध्यक्ष के लिए सफेद मतपत्र चुना है, जबकि पालिका व पंचायत सदस्यों के लिए गुलाबी रंग के मतपत्रों को निर्धारित किया गया है। मतपत्रों को निर्वाचन कार्यालय से आरओ व एआरओ की निगरानी में बक्सों में बंद कर भेज दिया गया है।
हरदोई। नगर निकाय चुनाव के तहत जिले की सात नगर पालिकाओं व छह नगर पंचायतों में बुधवार को वोट पड़ने के बाद अध्यक्ष पद के 116 तो वार्ड सदस्य के 1168 प्रत्याशियों के भाग्य एक हजार से अधिक मतपेटिकाओं में कैद हो जाएंगे।
बूथों पर रखी गई मतपेटिका में एक में अध्यक्ष तो दूसरे में वार्ड सदस्य के लिए मतदाता अपने वोटों को डालकर अपनी राय को सुनाएंगे। चुनाव कार्यालय के अफसरों की माने तो वोटरों को मतदान कराकर उनसे अपने प्रत्याशियों के बाबत राय जानने व उनके चयन को जिले में पांच सौ बूथों को तैयार किया गया है। जहां हर बूथ पर दो-दो मतपेटिकाओं को रखा गया है। एक मतपेटिका रिजर्व में संबंधित अफसरों के पास रहेगी। इन्हीं मतपेटिकाओं में सात पालिका व छह पंचायतों के 116 प्रत्याशियों के भाग्य मतपत्रों के रूप में कैद हो जाएंगे, तो वहीं 243 वार्डंो के 1168 दावेदारों का भविष्य भी इन्हीं मतपेटिकाओं में दिखेगा।
उधर, जिले के 3,69,329 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए जिले को 20 जोन, 48 सेक्टर में बांटते हुए 54 आरओ और 61 एआरओ की तैनाती कुल 161 मतदान केंद्रों के लिए की गई है, जो 500 मतदान स्थलों की व्यवस्था देखेंगे। पूरे जिले में 43 संवेदनशील केंद्र, 113 अतिसंवेदनशील स्थल, 52 अतिसंवेदनशील केंद्र और 173 अतिसंवेदनशील स्थल चयनित किए गए हैं। इसके अलावा मतदान के दिन समर्थक पास वाले वाहनों से आते जाते रहेंगे और वोटर अपने वाहनों से मतदान करने जा सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल के आकस्मिक कक्ष खुले रहेंगे।
इंसेट---
पालिका में हरे, पंचायत में सफेद मतपत्र
हरदोई। पालिका व पंचायत अध्यक्ष सहित वार्ड सदस्यों के प्रत्याशियों के बारे में राय जानने को वोटरों के लिए बूथों पर मतपत्र पहुंचा दिए गए हैं। कहीं मतपत्र हरे व सफेद रंग के दिखाई देंगे, तो कहीं गुलाबी रंगों के मतपत्र होंगे। आयोग ने अबकी पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए हरा एवं पंचायत अध्यक्ष के लिए सफेद मतपत्र चुना है, जबकि पालिका व पंचायत सदस्यों के लिए गुलाबी रंग के मतपत्रों को निर्धारित किया गया है। मतपत्रों को निर्वाचन कार्यालय से आरओ व एआरओ की निगरानी में बक्सों में बंद कर भेज दिया गया है।