हरदोई। नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की कार्रवाई भी देर शाम पूरी हो गई। जांच में भी हरदोई व गोपामऊ अध्यक्ष सीट के लिए हुए नामांकनों में से एक भी पर्चा खारिज नहीं हुआ। यदि नाम वापसी न हुई तो हरदोई नगर पालिका में छह तो गोपामऊ नगर पालिका में सात प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर कब्जे को लेकर जोर लगाएंगे।
नगर निकाय चुनाव कीनामांकन प्रक्रिया के लिए जिले मेें सात नगर पालिकाओं व छह नगर पंचायतों को लेकर पांच स्थलों को चयनित किया गया था। जहां अध्यक्ष से लेकर वार्डों तक के नामांकन को लेक र अलग-अलग नामांकन कक्षों को बनाया गया था। इसमें हरदोई नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए डीएम के न्यायालय कक्ष को चयनित किया गया था। 31 मई से लेकर छह जून तक नामांकन की प्रक्रिया हुई। आरओ के मुताबिक अध्यक्ष पद पर छह के नामांकन कराए गए। आज नामांकन पत्रों की जांच मेें सभी पर्चे सही पाए गए। इससे अब कहा जा सकता है कि हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष पद पर यदि कोई पर्चा वापस न हुआ तो छह प्रत्याशी अपना दमखम लगाते नजर आएगें। हरदोई सीट पर मीना अग्रवाल, सुमन गुप्ता, ऊषा वर्मा, शंाति जायसवाल, बीना सिंह, सुधा मिश्रा प्रत्याशी नजर आ रहे हैं। वहींगोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की जांच में एक भी पर्चा खारिज नहीं हुआ और सात के सात के प्रत्याशी मैदान में नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष पद हाजी करीमुल्लाह, तन्जीमुल्लाह, राकेश, नियमतजहां, जाहिद, दिलशाद, मुस्कील दावेदार है। दोनों ही नामांकन कक्षों के निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि यदि नाम वापसी के दिन तक कोई नामांकन वापस नहीं होता है तो इन दोनों ही सीटों पर उतने ही दावेदार नजर आएंगे।
सभासद पद के तीन पर्चे खारिज
हरदोई। नामांकन प्रक्रिया के बाद गुरुवार क ो नामांकन पत्रों की हुई जांच में शहर की ही नगर पालिका के 26 वार्डों में तीन वार्डोें में एक-एक नामांकन पत्र में कुछ कमियों के रह जाने के कारण खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच तक दावेदारों व उनके समर्थक ों का नामांकन कक्षों के बाहर मेला सा लगा रहा।
बताया गया कि नामांकन पत्रों की जांच की कार्रवाई पूरे दिन कलेक्ट्रेट स्थित बनाए गए नामांकन कक्षों में चलती रही। आरओ अपने सहयोगी एआरओ के साथ नामांकन पत्रों की जांच में लगे रहे। नगर पालिका हरदोई के वार्ड नंबर दो में शैलेंद्र, वार्ड नंबर 21 में इरशाद एवं वार्ड नंबर 26 से गुलाब सिंह का पर्चा कमियों के कारण खारिज कर दिया गया। गुलाब सिंह का जहां नामांकन में नो ड्यूज का प्रमाण पत्र नहीं लगा था। वहीं वार्ड 21 से इरशाद का जाति प्रमाण पत्र नहीं लगा पाया गया। इस पर उनका पर्चा खारिज कर दिया गया।
हरदोई। नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की कार्रवाई भी देर शाम पूरी हो गई। जांच में भी हरदोई व गोपामऊ अध्यक्ष सीट के लिए हुए नामांकनों में से एक भी पर्चा खारिज नहीं हुआ। यदि नाम वापसी न हुई तो हरदोई नगर पालिका में छह तो गोपामऊ नगर पालिका में सात प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर कब्जे को लेकर जोर लगाएंगे।
नगर निकाय चुनाव कीनामांकन प्रक्रिया के लिए जिले मेें सात नगर पालिकाओं व छह नगर पंचायतों को लेकर पांच स्थलों को चयनित किया गया था। जहां अध्यक्ष से लेकर वार्डों तक के नामांकन को लेक र अलग-अलग नामांकन कक्षों को बनाया गया था। इसमें हरदोई नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए डीएम के न्यायालय कक्ष को चयनित किया गया था। 31 मई से लेकर छह जून तक नामांकन की प्रक्रिया हुई। आरओ के मुताबिक अध्यक्ष पद पर छह के नामांकन कराए गए। आज नामांकन पत्रों की जांच मेें सभी पर्चे सही पाए गए। इससे अब कहा जा सकता है कि हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष पद पर यदि कोई पर्चा वापस न हुआ तो छह प्रत्याशी अपना दमखम लगाते नजर आएगें। हरदोई सीट पर मीना अग्रवाल, सुमन गुप्ता, ऊषा वर्मा, शंाति जायसवाल, बीना सिंह, सुधा मिश्रा प्रत्याशी नजर आ रहे हैं। वहींगोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की जांच में एक भी पर्चा खारिज नहीं हुआ और सात के सात के प्रत्याशी मैदान में नजर आ रहे हैं। अध्यक्ष पद हाजी करीमुल्लाह, तन्जीमुल्लाह, राकेश, नियमतजहां, जाहिद, दिलशाद, मुस्कील दावेदार है। दोनों ही नामांकन कक्षों के निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि यदि नाम वापसी के दिन तक कोई नामांकन वापस नहीं होता है तो इन दोनों ही सीटों पर उतने ही दावेदार नजर आएंगे।
सभासद पद के तीन पर्चे खारिज
हरदोई। नामांकन प्रक्रिया के बाद गुरुवार क ो नामांकन पत्रों की हुई जांच में शहर की ही नगर पालिका के 26 वार्डों में तीन वार्डोें में एक-एक नामांकन पत्र में कुछ कमियों के रह जाने के कारण खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्रों की जांच तक दावेदारों व उनके समर्थक ों का नामांकन कक्षों के बाहर मेला सा लगा रहा।
बताया गया कि नामांकन पत्रों की जांच की कार्रवाई पूरे दिन कलेक्ट्रेट स्थित बनाए गए नामांकन कक्षों में चलती रही। आरओ अपने सहयोगी एआरओ के साथ नामांकन पत्रों की जांच में लगे रहे। नगर पालिका हरदोई के वार्ड नंबर दो में शैलेंद्र, वार्ड नंबर 21 में इरशाद एवं वार्ड नंबर 26 से गुलाब सिंह का पर्चा कमियों के कारण खारिज कर दिया गया। गुलाब सिंह का जहां नामांकन में नो ड्यूज का प्रमाण पत्र नहीं लगा था। वहीं वार्ड 21 से इरशाद का जाति प्रमाण पत्र नहीं लगा पाया गया। इस पर उनका पर्चा खारिज कर दिया गया।