सांडी (हरदोई)। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य निरीक्षक व पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 70 टिन सरसों का तेल बरामद किया। मिलावट की आंशका पर तेल का सैंपल लेकर टिन को सीज कर दिया गया। इस कार्यवाही से दुकानदारों में सनसनी फैल गई। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
कस्बे में मिलावटी सरसों तेल, रखी हुई मिठाइयों और खराब आलू भरे समोसे की ब्रिकी होने की शिकायत को जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए खाद्य निरीक्षक की टीम को जांच के लिए निर्देश दिए। दोपहर में अनिल पाल के साथ कस्बा इंचार्ज राजेश ने पुलिस बल के साथ मोहल्ला नवाबगंज, मीठा कुंआ, तिराहा स्थित दुकानाें पर सघन छापेमारी कर दुकानों में रखी खाद्य सामग्री को चेक किया। खराब होने पर कुछ के सैंपल लिए। इस दौरान मोहल्ला नवाबगंज मेेें गंगाराम के घर रखा 70 टिन सरसों के तेल का सैंपल लेकर मिलावट की आश्ंाका से सीज कर दिया। टीम के सदस्योें ने मिठाई विक्रेताओं के यहां कई दिन पुरानी रखी मिठाइयां और समोसे आदि पाए। साथ ही उन्हें हिदायत की दोबारा खराब मिठाई की ब्रिकी करते मिले तो बक्सा नहीं जाएगा। इस क ार्यवाही से दुकानदारों में सनसनी फैल गई।
सांडी (हरदोई)। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य निरीक्षक व पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 70 टिन सरसों का तेल बरामद किया। मिलावट की आंशका पर तेल का सैंपल लेकर टिन को सीज कर दिया गया। इस कार्यवाही से दुकानदारों में सनसनी फैल गई। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।
कस्बे में मिलावटी सरसों तेल, रखी हुई मिठाइयों और खराब आलू भरे समोसे की ब्रिकी होने की शिकायत को जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए खाद्य निरीक्षक की टीम को जांच के लिए निर्देश दिए। दोपहर में अनिल पाल के साथ कस्बा इंचार्ज राजेश ने पुलिस बल के साथ मोहल्ला नवाबगंज, मीठा कुंआ, तिराहा स्थित दुकानाें पर सघन छापेमारी कर दुकानों में रखी खाद्य सामग्री को चेक किया। खराब होने पर कुछ के सैंपल लिए। इस दौरान मोहल्ला नवाबगंज मेेें गंगाराम के घर रखा 70 टिन सरसों के तेल का सैंपल लेकर मिलावट की आश्ंाका से सीज कर दिया। टीम के सदस्योें ने मिठाई विक्रेताओं के यहां कई दिन पुरानी रखी मिठाइयां और समोसे आदि पाए। साथ ही उन्हें हिदायत की दोबारा खराब मिठाई की ब्रिकी करते मिले तो बक्सा नहीं जाएगा। इस क ार्यवाही से दुकानदारों में सनसनी फैल गई।