{"_id":"80491","slug":"Hardoi-80491-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो मुकदमे, नब्बे पाबंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो मुकदमे, नब्बे पाबंद
Hardoi
Updated Wed, 06 Jun 2012 12:00 PM IST
पिहानी (हरदोई)। निकाय चुनाव को लेकर शांति बनाए रखने को की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज कर नब्बे लोगों को पाबंद किया है। वहीं चार बूथ संवेदनशील और दो अति संवेदनशील घोषित किए गए।
एसओ विजय यादव ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने को पुलिस की हर एक चीज पर पैनी निगाह है। गड़बड़ी फैलाने की आशंका में नब्बे लोगों को चिह्नित करते हुए इनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कसबे में बनने वाले कल 32 बूथों की स्थिति को देखते हुए चार को संवेदनशील और दो को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। अति संवेदनशील में लोहानी उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, नागर उत्तरी, पूर्वी, खुर्मुली उत्तरी, दक्षिणी, भाटन टोला पूर्वी, पश्चिमी, कोट पूर्वी, दक्षिणी, उत्तरी शामिल हैं। संवेदनशील में मीर सरायं उत्तरी तथा नागर मध्य व दक्षिणी को रखा गया है। इसके अलावा मिश्राना उत्तरी व मिश्राना दक्षिणी, मुरीदखानी पश्चिमी, नागर पूर्वी, दक्षिणी, छिपीटोला पूर्वी, पश्चिमी, निजामपुर व कटराबाजार व मीर सरांय दक्षिणी को सामान्य में रखा गया है। शांतिपूर्वक चुनाव कराने को कटिबद्ध पुलिस हर स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। स्थानीय फोर्स के अलावा बाहर से भी फोर्स मंगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। कहीं संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
पिहानी (हरदोई)। निकाय चुनाव को लेकर शांति बनाए रखने को की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज कर नब्बे लोगों को पाबंद किया है। वहीं चार बूथ संवेदनशील और दो अति संवेदनशील घोषित किए गए।
एसओ विजय यादव ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने को पुलिस की हर एक चीज पर पैनी निगाह है। गड़बड़ी फैलाने की आशंका में नब्बे लोगों को चिह्नित करते हुए इनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कसबे में बनने वाले कल 32 बूथों की स्थिति को देखते हुए चार को संवेदनशील और दो को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। अति संवेदनशील में लोहानी उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, नागर उत्तरी, पूर्वी, खुर्मुली उत्तरी, दक्षिणी, भाटन टोला पूर्वी, पश्चिमी, कोट पूर्वी, दक्षिणी, उत्तरी शामिल हैं। संवेदनशील में मीर सरायं उत्तरी तथा नागर मध्य व दक्षिणी को रखा गया है। इसके अलावा मिश्राना उत्तरी व मिश्राना दक्षिणी, मुरीदखानी पश्चिमी, नागर पूर्वी, दक्षिणी, छिपीटोला पूर्वी, पश्चिमी, निजामपुर व कटराबाजार व मीर सरांय दक्षिणी को सामान्य में रखा गया है। शांतिपूर्वक चुनाव कराने को कटिबद्ध पुलिस हर स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। स्थानीय फोर्स के अलावा बाहर से भी फोर्स मंगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। कहीं संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो