हरदोई। चांदी की आड़ में गिलट बेचने वाले ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से गिलट की करधनी बरामद की है। पकडे़ गए जालसाज काफी शातिर हैं, जो जिले के साथ आसपास के जिलों में नकली चांदी बेचने का काम करते थे।
जिले में नकली चांदी बेचने का गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्राफा की दुकानों को निशाना बनाकर ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे। अभी हाल में ही बघौली में कुछ घटनाएं हुईं। अभी कुछ दिन पूर्व बघौली चौराहा पर सर्राफा की दुकान पर नकली चांदी की आड़ में तीन हजार रुपए की ठगी हो गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो सीओ सिटी राजेश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया। बघौली पुलिस को के साथ ही दुकानदारों को भी सक्रिय किया। बघौली चौराहा पर प्रदीप कुमार की दुकान पर मंगलवार को दो लोग कथित चांदी की करधनी लेकर गिरवी रखने को आए। दुकानदार ने उसे गिरवी रख लिया, पर शक होने पर जब परीक्षण किया तो वह नकली लगी। उसी बीच करधनी लेकर आए दोनों भागने लगे, पर उन्हें पकड़ लिया गया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा संतरी निवासी पिंटू व माधौगंज थाना क्षेत्र के सुमेरगंज निवासी चंद्रपाल है। एसओ धर्मराज उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर हैं जो जिले व आसपास के जिलों में गिलट को चांदी बताकर बेंचने का काम करते हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही अन्य सदस्यों की भी जानकारी ले रही है।
हरदोई। चांदी की आड़ में गिलट बेचने वाले ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से गिलट की करधनी बरामद की है। पकडे़ गए जालसाज काफी शातिर हैं, जो जिले के साथ आसपास के जिलों में नकली चांदी बेचने का काम करते थे।
जिले में नकली चांदी बेचने का गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सर्राफा की दुकानों को निशाना बनाकर ठगी करने के मामले सामने आ रहे थे। अभी हाल में ही बघौली में कुछ घटनाएं हुईं। अभी कुछ दिन पूर्व बघौली चौराहा पर सर्राफा की दुकान पर नकली चांदी की आड़ में तीन हजार रुपए की ठगी हो गई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो सीओ सिटी राजेश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया। बघौली पुलिस को के साथ ही दुकानदारों को भी सक्रिय किया। बघौली चौराहा पर प्रदीप कुमार की दुकान पर मंगलवार को दो लोग कथित चांदी की करधनी लेकर गिरवी रखने को आए। दुकानदार ने उसे गिरवी रख लिया, पर शक होने पर जब परीक्षण किया तो वह नकली लगी। उसी बीच करधनी लेकर आए दोनों भागने लगे, पर उन्हें पकड़ लिया गया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ा संतरी निवासी पिंटू व माधौगंज थाना क्षेत्र के सुमेरगंज निवासी चंद्रपाल है। एसओ धर्मराज उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर हैं जो जिले व आसपास के जिलों में गिलट को चांदी बताकर बेंचने का काम करते हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही अन्य सदस्यों की भी जानकारी ले रही है।