हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को जनपद न्यायाधीश देश भूषण जैन की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 200 वाद निस्तारित कर 84,950 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया।
विशेष न्यायाधीश ईसीएक्ट श्रीकांत वर्मा की कोर्ट में 25, सीजेएम राजमणि की कोर्ट में 90, जया पाठक की कोर्ट में 5, एसीजेएम प्रथम विजय कुमार आजाद की कोर्ट में 4, एसीजेएम द्वितीय संदीप कुमार जायसवाल की कोर्ट में 20, एसीजेएम तृतीय मनोज मिश्रा की कोर्ट में 7, एसीजेएम चतुर्थ राकेश वशिष्ठ की कोर्ट में 7, एक वाद श्रम एक्ट का निस्तारित कर 10 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया। एसीजेएम पंचम संजय यादव की कोर्ट में 9, जेएम द्वितीय डा. अवनीश कुमार की कोर्ट में 5, एमएम द्वितीय हरिकेश कुमार की कोर्ट में 4 वाद निस्तारित कर 2,200 रुपए अर्थदंड जमा कराया गया। एसडीएम शाहाबाद की कोर्ट में 22 वाद निस्तारित किए गए। यह जानकारी प्राधिकरण की सचिव डा. जया पाठक ने दी।