हरदोई। बच्चों के विवाद में एक वृद्ध को गोली मार दी गई। अरवल थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह हुई घटना में घायल वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अरवल थाना क्षेत्र के गढ़िया खैरुद्दीनपुर निवासी रामनरेश (60) खेतीबाड़ी करते हैं। बताते हैं कि रामनरेश के पौत्र पवन और गांव के ही ध्रुवचंद्र के पौत्र हर्ष के बीच रविवार की सुबह विवाद हो गया था और उनके बीच मारपीट हो गई थी। रामनरेश के परिवारी जनों ने बताया कि पवन अकेला पड़ गया था। जिसके चलते हर्ष ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसे काफी मारा पीटा था। रामनरेश को जब यह बात पता चली तो वह ध्रुवचंद्र के घर पर शिकायत लेकर पहुंचे।
उसी दौरान ध्रुवचंद्र और रामनरेश के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि ध्रुवचंद्र ने अपने पुत्र कमलेश के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला बोल दिया और रामनरेश के गोली मार दी। गोली लगने से रामनरेश गिर गया। दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई और हमलावर मौके से भाग गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल रामनरेश को हरपालपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन वहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।