{"_id":"80174","slug":"Hardoi-80174-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"आपूर्ति को झटका, हालात और बिगड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपूर्ति को झटका, हालात और बिगड़े
Hardoi
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
हरदोई। मन्नापुरवा स्थित 220 केवीए मुख्य बिजली उपकेंद्र पर लगे 100 एमवीए ट्रांसफार्मर के फुंकने से जिले में बिजली आपूर्ति के हालात बिगड़ गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, वहीं शहर व प्रमुख कसबों में कोई समय निर्धारित नहीं है। खराब ट्रांसफार्मर को सुधारने को लखनऊ के अधिकारी जिले में पहुंच गए वहीं दिल्ली से भी इंजीनियर को बुला लिया गया है।
जिले में इन दिनों बिजली की किल्लत आ गई है। शनिवार की शाम को मन्नापुरवा स्थित 220 केवीए मुख्य उपकेंद्र पर स्थित 100 एमवीए का ट्रांसफार्मर का क्लींजर फुंक गया, जिससे पूरे जिले की आपूर्ति बाधित हो गई। रात में ही जिले के अधिकारी और कर्मियों ने फाल्ट को दूर करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। लखनऊ से भी जोन के मुख्य अभियंता वीरेंद्र जैन, एसई ट्रांसमिशन सत्येंद्र कुमार व टेस्टिंग टीम के प्रभारी डीके आचार्या समेत कई इंजीनियर मन्नापुरवा उपकेंद्र पहुंच गए, पर ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ। अफसरों ने बात कर जिले की हरियावां व लोनी चीनी मिल तथा लखनऊ में सरोजनीनगर से बिजली मांगी।
जिसके बाद रात में जैसे तैसे शहर के एक तिहाई हिस्से को आपूर्ति दी जा सकी, पर हालात में सुधार नहीं हुआ, जिससे रविवार को भीषण कटौती जारी रही। इधर ट्रांसफार्मर सुधारने को फर्म के ही इंजीनियरों को बुलाया गया है जिनके रविवार रात तक पहुंचने की उम्मीद है, पर अभी जिले की आपूर्ति सामान्य होने में कई दिन लगने की बात कही जा रही है। लखनऊ से आए एसई सत्येंद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्रय किए गए फर्म के इंजीनियर सर्वे कर लेंगे, जिसके बाद स्थिति साफ होगी कि ट्रांसफार्मर बनने में कितना समय लगेगा। उधर, ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद रोजा से आ रही आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे शहर व संडीला, बिलग्राम, मल्लावां व आसपास के कसबों में आपूर्ति नहीं दी जा पा रही है। हालांकि हरियावां व लोनी चीनी मिल तथा सरोजनी नगर से आपूर्ति ली जा रही है, पर वहां से निर्धारित मात्रा में आधे से भी कम है। जिससे पूरे जिले में भीषण कटौती हो रही है। उधर, मानक के अनुरूप बिजली न मिलने से जहां एक ओर अघोषित कटौती शुरू कर दी गई है, वहीं शहर के लिए निर्धारित चार्ट में भी कटौती के घंटे बढ़ा दिए गए हैं। ज्ञात हो कि शहर में अभी तक सुबह पांच बजे से नौ बजे तथा शाम को चार से सात बजे तक कटौती हो रही है।
अब उसमें ही बढ़ोतरी करके सुबह चार से दस बजे तथा शाम को तीन बजे से सात बजे तक तीन घंटे की कटौती में इजाफा कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसके अतिरिक्त लोड बढ़ने पर शहर में फीडरवार कटौती तो होगी साथ ही किसी भी समय बिजली काटी जा सकती है। उधर, अधिशासी अभियंता एमके अहिरवार ने लोगों ने सहयोग मांगते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। बताया कि तकनीकी खराबी से ट्रांसफार्मर फुंका है जिसे बनाने को लखनऊ से अधिकारी समेत दिल्ली से भी इंजीनियर बुला लिए गए हैं।
हरदोई। मन्नापुरवा स्थित 220 केवीए मुख्य बिजली उपकेंद्र पर लगे 100 एमवीए ट्रांसफार्मर के फुंकने से जिले में बिजली आपूर्ति के हालात बिगड़ गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, वहीं शहर व प्रमुख कसबों में कोई समय निर्धारित नहीं है। खराब ट्रांसफार्मर को सुधारने को लखनऊ के अधिकारी जिले में पहुंच गए वहीं दिल्ली से भी इंजीनियर को बुला लिया गया है।
जिले में इन दिनों बिजली की किल्लत आ गई है। शनिवार की शाम को मन्नापुरवा स्थित 220 केवीए मुख्य उपकेंद्र पर स्थित 100 एमवीए का ट्रांसफार्मर का क्लींजर फुंक गया, जिससे पूरे जिले की आपूर्ति बाधित हो गई। रात में ही जिले के अधिकारी और कर्मियों ने फाल्ट को दूर करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। लखनऊ से भी जोन के मुख्य अभियंता वीरेंद्र जैन, एसई ट्रांसमिशन सत्येंद्र कुमार व टेस्टिंग टीम के प्रभारी डीके आचार्या समेत कई इंजीनियर मन्नापुरवा उपकेंद्र पहुंच गए, पर ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ। अफसरों ने बात कर जिले की हरियावां व लोनी चीनी मिल तथा लखनऊ में सरोजनीनगर से बिजली मांगी।
जिसके बाद रात में जैसे तैसे शहर के एक तिहाई हिस्से को आपूर्ति दी जा सकी, पर हालात में सुधार नहीं हुआ, जिससे रविवार को भीषण कटौती जारी रही। इधर ट्रांसफार्मर सुधारने को फर्म के ही इंजीनियरों को बुलाया गया है जिनके रविवार रात तक पहुंचने की उम्मीद है, पर अभी जिले की आपूर्ति सामान्य होने में कई दिन लगने की बात कही जा रही है। लखनऊ से आए एसई सत्येंद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्रय किए गए फर्म के इंजीनियर सर्वे कर लेंगे, जिसके बाद स्थिति साफ होगी कि ट्रांसफार्मर बनने में कितना समय लगेगा। उधर, ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद रोजा से आ रही आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे शहर व संडीला, बिलग्राम, मल्लावां व आसपास के कसबों में आपूर्ति नहीं दी जा पा रही है। हालांकि हरियावां व लोनी चीनी मिल तथा सरोजनी नगर से आपूर्ति ली जा रही है, पर वहां से निर्धारित मात्रा में आधे से भी कम है। जिससे पूरे जिले में भीषण कटौती हो रही है। उधर, मानक के अनुरूप बिजली न मिलने से जहां एक ओर अघोषित कटौती शुरू कर दी गई है, वहीं शहर के लिए निर्धारित चार्ट में भी कटौती के घंटे बढ़ा दिए गए हैं। ज्ञात हो कि शहर में अभी तक सुबह पांच बजे से नौ बजे तथा शाम को चार से सात बजे तक कटौती हो रही है।
अब उसमें ही बढ़ोतरी करके सुबह चार से दस बजे तथा शाम को तीन बजे से सात बजे तक तीन घंटे की कटौती में इजाफा कर दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि इसके अतिरिक्त लोड बढ़ने पर शहर में फीडरवार कटौती तो होगी साथ ही किसी भी समय बिजली काटी जा सकती है। उधर, अधिशासी अभियंता एमके अहिरवार ने लोगों ने सहयोग मांगते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। बताया कि तकनीकी खराबी से ट्रांसफार्मर फुंका है जिसे बनाने को लखनऊ से अधिकारी समेत दिल्ली से भी इंजीनियर बुला लिए गए हैं।