हरदोई। निकाय चुनाव को शांति पूर्वक और निष्पच्छ संपन्न कराने को कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव में स्थानीय पुलिस और पीएसी के साथ साथ अर्द्धसैनिक बल भी लगाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय स्तर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
जिले की सात नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद के लिए चुनाव होने हैं। हालांकि अभी तक के चुनाव में स्थानीय पुलिस फोर्स और पीएसी व होमगार्ड, पीआरडी के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था की कमान रहती थी। इस चुनाव में भी पुलिस और पीएसी से चुनाव कराए जाने की बात बताई जा रही थी, लेकिन चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पच्छ संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से कड़ा रुख अपनाया गया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव में अर्द्धसैनिक बल भी लगाया जाएगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से आदेश हो गए है। हालांकि जिले को कितना अर्द्धसैनिक बल मिलेंगे यह निश्चित नहीं हो सका है, लेकिन सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ आदि जवानों के बीच चुनाव कराया जाएगा, यह निश्चित हो गया है।
अर्द्धसैनिक बल की आहट से ही गड़बड़ी का मन बनाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। पुलिस स्तर से दी गई जानकारी में बताया गया कि चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। हालांकि अर्द्धसैनिक बल आ जाने से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो जाएगी।