सांडी। चौथी विदा कराने जा रहे युवक को पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी व डंडों से हमलाकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घायल को उपचार को भेजा।
थाना क्षेत्र के गांव बखरिया निवासी रामविलास ने बताया कि गांव के राधेश्याम, मेवाराम, रामबली व संगीता पुत्री राधेश्याम ने अपने घर के सामने अचानक उस पर कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि तीन माह पूर्व राधेश्याम ने रामविलास पर चांदी की 50 मोहरें गायब करने का आरोप लगाया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही थी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कर पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं हमलावर फरार हो गए। एसओ ने बताया कि उक्त चोरी के मामले की जांच चल रही थी, पर उसमें कोई सुराग नहीं लगा।