हरदोई। मौसम के मिजाज काफी गर्म हैं। एक ओर जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर है तो दूसरी ओर गर्म हवाओं की रफ्तार भी 8 से 10 किमी प्रति घंटा है। गर्म हवाओं के थपेड़ों से आग निकल रही और चेहरों को लपट से बचाने को गमछा आदि कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से जन जीवन ठहरने सा लगा है। दोपहर होने से पहले ही तेज धूप लोगों को बेहाल कर देती है। ऐसे में ठिठकते राहगीर सुस्ताने को इधर-उधर पेयजल तथा छांव की तलाश करते नजर आते है। शनिवार को भी तेज धूप से तापमान में कोई गिरावट नहीं आई और शुक्रवार की तरह ही आज भी लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हुआ। तेज धूप के साथ हवाओं ने भी लोगों को खासा परेशान किया, जिससे लोगों के चेहरों की रंगत उड़ी रही। धूप से बचने को लोग अपने चेहरों को रुमाल, गमछों आदि से बचाने का जतन करते रहे। सुबह हो या शाम रात हो या दिन लोगों के लिए गर्मी परेशानी का कारण बन गई है। शनिवार दिन भर जहां तेज धूप और गर्म हवाओं ने परेशान किया, तो शाम के समय तपती छतों से निकलने वाली उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। आज तापमान का अधिकतम स्तर 44.0 एवं न्यूनतम 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम के समय भी उमस रहने के कारण लोगों गुड इवनिंग पर भी खासा असर पड़ रहा। लोगों की इवनिंग वाक पर ब्रेक सा लग रहा और ऐसे में लोग अब बारिश होने की उम्मीद लगा रहे। अभी मानसून के आने में वक्त ह,ै फिर भी प्रीमानसून की बारिश पर उम्मीदें लगी हुई हैं।