सांडी। नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए पालिका कार्यालय में कूड़ा फेंका। अधिशाषी अधिकारी ने हड़ताल को बेबुनियाद बता कहा कि तीन में हड़ताल खत्म कर काम पर वापस न आने वाले कर्मियों की संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
हड़ताली सफाईकर्मी और अधिशाषी अधिकारी के बीच शनिवार को वाद विवाद होने लगा। सफाई कर्मियों ने साफ कहा कि पांच सूत्रीय मांगे पूरी न होने तक वह हड़ताल जारी रखेंगे। सफाई कर्मी नारेबाजी करते हुए पालिका के मुख्य गेट पर पहुंच गए और बाहर जमा कूड़ा कार्यालय परिसर में फेंकने लगे। इससे नाराज अधिशाषी अधिकारी ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। ईओ ने बताया कि सफाई कर्मियों की हड़ताल राजनीति से प्रेरित है। निकाय चुनाव के दौरान धारा 144 लागू है। कहा कि सफाई कर्मियों का कोई उत्पीड़न नहीं कर रहा है। यदि किसी का भुगतान बाकी है तो बताए। बताया कि संविदा कर्मियों को प्रतिदिन 120 रूपए दिए जा रहे है फिर भी यदि लापरवाही बरती तो उनका वेतन काटा जाएगा। इधर, हड़ताल के चलते नगर में गंदगी फैल गई।