हरदोई। समाज कल्याण विभाग के वृद्धावस्था पेंशन के छूटे लाभार्थियों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। विभागीय कर्मियों की गड़बड़ियों से काटी गई आठ हजार से ज्यादा पेंशनरों की झोली पेंशन से भरने वाली है। जिसके लिए विभागीय अफसर ने कार्रवाई पूरी कर ली है और गलत ढंग से पात्र व्यक्तियों के खातों में दोबारा पेंशन भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद विभाग से पूरी तैयारी भी कर ली गई और अब जल्द ही लाभार्थियों के खातों में पेंशन पहुंच जाएगी। वृद्धावस्था पेंशन में जिले में काफी अनियमितता बरती गई है। पात्रों के नाम काट कर उनके स्थान पर अपात्र व कम उम्र के लोगों को पेंशनें दी गई। कइयों को दोहरी पेंशन भी दी गईऱ्। ऐसे खेल समाज कल्याण के कर्मियों की मिली भगत से खूब हुए। पेंशनरों का नाम सूची से तो काट दिया गया, पर जब पात्रों को पेंशन नहीं मिली तो वह लोग विभाग और बैंक के बीच चक्कर काटने लगे। इस तरह छूटे पात्र बुजुर्गों की संख्या आठ हजार का आंकड़ा पार कर गई, जिनके नाम सूची से काटे गए और पेंशन नहीं मिल सकी। पेंशन न मिलने और नाम कटने की सूचनाएं विभाग तक भी पहुंच गई। जिनको दुरुस्त कराने के लिए कई समाज कल्याण अफसरों ने दावे कर दिए, पर समाधान कोई अधिकारी नहीं कर सका, जबकि हाल ही में आए समाज कल्याण अधिकारी शंभूशरण श्रीवास्तव को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जांच कराई। ज्ञात हो कि जिले में 1,23,151 पात्रों को पेंशन देने का लक्ष्य था, पर पात्रों के नाम काटकर अपात्रों को शामिल किया गया और बाद में उन्हें भी सूची से हटा दिया गया, इससे केवल 1,15,028 बुजुर्गों को ही पेंशन दी जा सकी, जबकि 8,123 बुजुर्ग पेंशन की राह ताकते रह गए।
जांच में पात्रों के नाम काटने की सूचना आने पर समाज कल्याण अधिकारी ने निदेशालय को जानकारी दी और छूटे पात्रों को पेंशन देने को बजट मांगा, जिसे निदेशालय ने मंजूरी दे दी और अब छूटे पात्रों को पेंशन भेजने पर काम शुरू कर हो गया है। जल्द ही बुजुर्गों को पेंशन का पैसा उनके खाते में भेज दिया जाएगा।