हरदोई। आपूर्ति विभाग ने जून माह में सस्ती दरों पर खाद्यान्न व चीनी वितरण के लिए कोटेदारों के लिए आवंटन जारी कर दिया गया है। कोटे की दुकानों पर 5 जून से 15 जून तक खाद्यान्न एवं चीनी का वितरण किया जाएगा। जून माह में खाद्यान्न वितरण के लिए नगरीय क्षेत्रों के करीब 1 लाख 37 हजार राशनकार्ड धारकों के लिए लगभग 2 हजार एमटी गेहूं का आवंटन किया गया है। इसी तरह से बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारकों के लिए करीब 4 हजार एमटी गेहूं एवं 65 एमटी चावल तथा 953 एमटी चीनी का आवंटन हुआ है। जिसका वितरण कोटेदारों द्वारा 5 से 15 जून तक किया जाएगा। डीएसओ एसपी सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के एपीएल कार्डधारकों को 22 किलो गेहूं 6 रूपए 60 पैसे प्रति किलों की दर से दिया जाएगा जब कि जिले भर के बीपीएल कार्डधारकों को 15 किलों गेहूं 4 रूपए 65 पैसे प्रति किलों तथा 20 किलो चावल 6 रूनए 15 पैसे प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 10 किलो गेहूं 2 रूपए प्रति किलो तथा 25 किलो चावल तीन रुपए प्रति किलो की दर दिया जाएगा।
हरदोई। आपूर्ति विभाग ने जून माह में सस्ती दरों पर खाद्यान्न व चीनी वितरण के लिए कोटेदारों के लिए आवंटन जारी कर दिया गया है। कोटे की दुकानों पर 5 जून से 15 जून तक खाद्यान्न एवं चीनी का वितरण किया जाएगा। जून माह में खाद्यान्न वितरण के लिए नगरीय क्षेत्रों के करीब 1 लाख 37 हजार राशनकार्ड धारकों के लिए लगभग 2 हजार एमटी गेहूं का आवंटन किया गया है। इसी तरह से बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारकों के लिए करीब 4 हजार एमटी गेहूं एवं 65 एमटी चावल तथा 953 एमटी चीनी का आवंटन हुआ है। जिसका वितरण कोटेदारों द्वारा 5 से 15 जून तक किया जाएगा। डीएसओ एसपी सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के एपीएल कार्डधारकों को 22 किलो गेहूं 6 रूपए 60 पैसे प्रति किलों की दर से दिया जाएगा जब कि जिले भर के बीपीएल कार्डधारकों को 15 किलों गेहूं 4 रूपए 65 पैसे प्रति किलों तथा 20 किलो चावल 6 रूनए 15 पैसे प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 10 किलो गेहूं 2 रूपए प्रति किलो तथा 25 किलो चावल तीन रुपए प्रति किलो की दर दिया जाएगा।