{"_id":"80017","slug":"Hardoi-80017-37","type":"story","status":"publish","title_hn":"आबकारी विभाग ने 17 को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आबकारी विभाग ने 17 को दबोचा
Hardoi
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
हरदोई। आबकारी विभाग ने शनिवार को छापेमार 17 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद किया। सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लहन को नष्ट करवा दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी एसपी तिवारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए नाई गई टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, वाणी विनायक मिश्र व विपिन सहाय यादव ने शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। अभियान में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रावणपुरवा में राजन, विरजू, पवन, रामलली और कालिका को गिरफ्तार कर 28 लीटर शराब और 900 किलो लहन बरामद किया गया। महापुरवा सरइया में मुंशीलाल, संजय और सुशील को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 11 लीटर शराब और 300 किलो लहन मिला। माधौगंज थाना क्षेत्र के दौलतयारपुर निवासी विनोद, सतेंद्र, सर्वेश कुमार, विश्राम,रामू को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग के अभियान में शनिवार को 17 लोगों की गिरफ्तारी कर उनके पास से 142 लीटर शराब और 3700 किलो लहन बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अभियान में सादे कपड़ों में भी टीम लगाई गई है, जो गुप्त तरीके से सूचना एकत्र करती है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाती है।
हरदोई। आबकारी विभाग ने शनिवार को छापेमार 17 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब और लहन बरामद किया। सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लहन को नष्ट करवा दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी एसपी तिवारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए नाई गई टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, वाणी विनायक मिश्र व विपिन सहाय यादव ने शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। अभियान में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रावणपुरवा में राजन, विरजू, पवन, रामलली और कालिका को गिरफ्तार कर 28 लीटर शराब और 900 किलो लहन बरामद किया गया। महापुरवा सरइया में मुंशीलाल, संजय और सुशील को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 11 लीटर शराब और 300 किलो लहन मिला। माधौगंज थाना क्षेत्र के दौलतयारपुर निवासी विनोद, सतेंद्र, सर्वेश कुमार, विश्राम,रामू को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग के अभियान में शनिवार को 17 लोगों की गिरफ्तारी कर उनके पास से 142 लीटर शराब और 3700 किलो लहन बरामद किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अभियान में सादे कपड़ों में भी टीम लगाई गई है, जो गुप्त तरीके से सूचना एकत्र करती है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाती है।