हरदोई। जेठ की तपती गर्मी में राहगीरों को तसल्ली देने के लिए शनिवार को शहर के कई स्थानों पर भजनों की मधुर धुन के बीच भंडारा हुआ तो कहीं-कहीं भोजन व शर्बत का वितरण कराया गया। इधर, रेलवे स्टेशन पर जीआईसी के स्काउटों ने रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाया।
जेठ माह अब समाप्ति की ओर है लेकिन फिर भी तपती गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए पवनसुत हनुमान के गुणगान के साथ शनिवार को भी शहर में कई स्थानों पर स्टाल लगाकर भंडारे में भोजन और शरबत का वितरण किया गया। बड़े चौराहे, सिनेमा चौराहे, नुमाइश चौराहे सहित कई अन्य चौराहों एवं मंदिरों पर पूड़ी सब्जी बांटी गई। नुमाइश चौराहे के शिव भोले मंदिर पर हुए भंडारे में राजू श्रीवास्तव, योगेश, हृदेश, मोहित मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, अभय यादव, पियूष मिश्रा, अतुल शुक्ला, वीरेश, भुवनेश बाजपेयी, अनुज, अमित शुक्ला आदि ने राहगीरों को पूड़ी सब्जी और शर्बत का वितरण किया। वहीं तुलसी परिवार की ओर से शर्बत बांटा गया तो घंटाघर रोड पर जीआईसी गेट के सामने लोगों में पूड़ी सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया। जिसे खाकर व ठंडा पानी पीकर राहगीरों ने काफी राहत महसूस की। इधर, रेलवे स्टेशन पर जीआईसी के स्काउट्स ने यात्रियों को शीतल जल पिलाकर प्यास बुझाई। इस दौरान अशोक कुमार चंद्रा, अभिषेक कश्यप, अमित कुमार, अरूण, विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।