शाहाबाद। तहसील क्षेत्र में बारदाना की भारी कमी से गेहूं खरीद कार्य एक सप्ताह से ठप है, वहीं व्यापारियों द्वारा खरीद की जा रही है। एसएफसी क्रय केंद्र पर अब तक 10,400 कुंतल गेहूं की खरीद कर चुका है। इस सेंटर पर बारदाना न होने से पिछले एक सप्ताह से खरीद कार्य बंद है। पीसीएफ केंद्र प्रभारी शिवराम भारती ने बताया कि 28 मार्च से बोरों की कमी होने से खरीद कार्य बंद करना पड़ा। इस सेंटर पर अब तक 5,370 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। आरएफसी विभाग अभी तक केवल 14,25 कुंतल गेहूं की खरीदारी कर चुका है। यहां भी बारदाना कम होने से तौल प्रभावित हो रही है। उधर, एसडीएम जयपाल सिंह ने बताया कि बारदानें की समस्या का जल्द ही हल निकालते हुए 1 लाख 5 हजार कुंतल गेहूं खरीद की लक्ष्य पूर्ति कर ली गई है। इधर, माल का समय से उठान न होेने पर गेहूं के तमाम बोरे सड़क पर खुले लगे हुए हैं।