हरदोई। मेहनत तभी रंग लाती है, जब किस्मत के साथ नक्षत्रों की चाल भी संग संग चलती नजर आती है, पर यदि नक्षत्र व योग पलटा मार दे तो अच्छे अच्छे शूरमां भी हार का मुंह देखने को विवश हो जाते हैं। निकाय चुनावों की रणभेरी बजते ही ज्योतिषों का पत्रा खुला नजर आ रहा है। इन्हीं ग्रहों की गणित लगाने वाले जानकारों की मानें तो चुनाव में विधिवत कूदने से पहले समय का आकलन जरूर कर लें, अन्यथा ज्वालामुखी योग के चक्कर में पड़ कर चुनाव के मकड़जाल में भी फंस सकते हैं।
ज्योतिषियों व पंडितों के यहां जन्मपत्र दिखाने से लेकर हाथों की रेखाओं तक को दिखाकर नामांकन को शुभ मुहूर्त निकलवाने का क्रम शुरू हो गया है। वहीं प्रत्याशी तंत्र, मंत्र का भी सहारा लेने से नहीं चूक रहे। प्रबल दावेदारी वाले प्रत्याशियों ने घर में जाप कराने से लेकर मंदिरों में भोग तक लगाना शुरू कर दिया है। ज्योतिषियों व पंडितों के यहां जन्मपत्रों से ग्रह, नक्षत्र दिखाए जा रहे हैं। इस बाबत शास्त्री उमाकांत अवस्थी का कहना है कि इन दिनों लग्न कम हैं, पर पत्रा लगातार खुला हुआ है। संभावित दावेदारों व प्रत्याशियों का लगातार विचार करवाना जारी है।
उनका कहना है नामांकन प्रक्रिया 31 मई से छह जून के मध्य होगी। इस बीच में दो, चार एवं छह की तारीखें ज्यादा शुभ है।
इनमें नामांकन करवाना ज्यादा ही शुभ रहेगा। शास्त्री ने बताया कि दो जून को सर्वार्थ सिद्धयोग सुबह पांच बजकर 29 मिनट से सायं चार बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इन योग में जिसने भी नामांकन करवाया उसके लिए शुभ संकेत हैं, तो दूसरी तरफ चार जून को भी सिद्ध योग रहेगा। जो सूर्योदय से लेकर रात 11 बजकर चार मिनट तक रहेगा। छह जून को पूरे दिन तक नामांकन का योग शुभ रहेगा, पर सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक अभिजीत योग रहेगा। यह भी सिद्ध योग है जो कि नामांकन को शुभ रहेगा। पांच जून को ज्वालामुखी योग बन रहा, इसलिए इस दिन योग अशुभ है।
इसके अलावा उनके द्वारा दावेदार यदि किसी पार्टी से संबद्ध हैं, तो उनके लिए भी अलग-अलग दिन शुभ रहेंगे। भाजपा दावेदारों के लिए मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार दिन चुनाव में प्रवेश या उसकी शुरुआत को शुभ हैं, तो कांग्रेस के लिए सोमवार व गुरुवार के दिन नामांकन को शुभ रहेगा। सपा के लिए शनिवार व मंगलवार का दिन विशेष रहेगा, जबकि बसपा से जुड़े या संपर्क में रहे प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार का दिन विशेष था।
हरदोई। मेहनत तभी रंग लाती है, जब किस्मत के साथ नक्षत्रों की चाल भी संग संग चलती नजर आती है, पर यदि नक्षत्र व योग पलटा मार दे तो अच्छे अच्छे शूरमां भी हार का मुंह देखने को विवश हो जाते हैं। निकाय चुनावों की रणभेरी बजते ही ज्योतिषों का पत्रा खुला नजर आ रहा है। इन्हीं ग्रहों की गणित लगाने वाले जानकारों की मानें तो चुनाव में विधिवत कूदने से पहले समय का आकलन जरूर कर लें, अन्यथा ज्वालामुखी योग के चक्कर में पड़ कर चुनाव के मकड़जाल में भी फंस सकते हैं।
ज्योतिषियों व पंडितों के यहां जन्मपत्र दिखाने से लेकर हाथों की रेखाओं तक को दिखाकर नामांकन को शुभ मुहूर्त निकलवाने का क्रम शुरू हो गया है। वहीं प्रत्याशी तंत्र, मंत्र का भी सहारा लेने से नहीं चूक रहे। प्रबल दावेदारी वाले प्रत्याशियों ने घर में जाप कराने से लेकर मंदिरों में भोग तक लगाना शुरू कर दिया है। ज्योतिषियों व पंडितों के यहां जन्मपत्रों से ग्रह, नक्षत्र दिखाए जा रहे हैं। इस बाबत शास्त्री उमाकांत अवस्थी का कहना है कि इन दिनों लग्न कम हैं, पर पत्रा लगातार खुला हुआ है। संभावित दावेदारों व प्रत्याशियों का लगातार विचार करवाना जारी है।
उनका कहना है नामांकन प्रक्रिया 31 मई से छह जून के मध्य होगी। इस बीच में दो, चार एवं छह की तारीखें ज्यादा शुभ है।
इनमें नामांकन करवाना ज्यादा ही शुभ रहेगा। शास्त्री ने बताया कि दो जून को सर्वार्थ सिद्धयोग सुबह पांच बजकर 29 मिनट से सायं चार बजकर 35 मिनट तक रहेगा। इन योग में जिसने भी नामांकन करवाया उसके लिए शुभ संकेत हैं, तो दूसरी तरफ चार जून को भी सिद्ध योग रहेगा। जो सूर्योदय से लेकर रात 11 बजकर चार मिनट तक रहेगा। छह जून को पूरे दिन तक नामांकन का योग शुभ रहेगा, पर सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक अभिजीत योग रहेगा। यह भी सिद्ध योग है जो कि नामांकन को शुभ रहेगा। पांच जून को ज्वालामुखी योग बन रहा, इसलिए इस दिन योग अशुभ है।
इसके अलावा उनके द्वारा दावेदार यदि किसी पार्टी से संबद्ध हैं, तो उनके लिए भी अलग-अलग दिन शुभ रहेंगे। भाजपा दावेदारों के लिए मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार दिन चुनाव में प्रवेश या उसकी शुरुआत को शुभ हैं, तो कांग्रेस के लिए सोमवार व गुरुवार के दिन नामांकन को शुभ रहेगा। सपा के लिए शनिवार व मंगलवार का दिन विशेष रहेगा, जबकि बसपा से जुड़े या संपर्क में रहे प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार का दिन विशेष था।