हरदोई। विकास खंड माधौगंज के रोशनपुर गांव में मदरसे के छात्रों के वजीफे में हेरफेर के दोषी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर कार्रवाई अभी भी नहीं हुई है। हालांकि बड़े अफसरों के निर्देश पर फिलहाल वजीफा बांटा जा चुका है, पर दोषियों पर कार्रवाई न होने से चरचाओं का बाजार गर्म है। ज्ञात हो कि विकास खंड माधौगंज के ग्राम रोशनपुर में बच्चों की छात्रवृत्ति में हेरफेर करने कामामला सामने आया था, जिसमें ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को दोषी भी पाया गया था। बताते चलें कि रोशनपुर के मदरसा दारुल उलूम अहमदिया के प्रधानाध्यापक मोहम्मद कफील की शिकायत पर बीडीओ से कराई गई जांच में ग्राम प्रधान असलम खां व सचिव मुन्नूलाल गुप्ता द्वारा छात्रवृत्ति निकालने तथा उसक दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया और इसका कोई ब्योरा भी न होने पर आला अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। पर, कार्रवाई सिर्फ सचिव से जवाब तलब तक ही सीमित होकर रह गई, जबकि प्रधान पर कोई कार्रवाई भी नहीं हुई, वहीं उन्होंने वजीफा भी नहीं बांटा। इस पर प्रधानाध्यापक द्वारा दोबारा दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्हें फिर निर्देशित किया गया। जिस पर उन्होंने बच्चों को वजीफा तो बांट दिया, लेकिन इस बार भी अधिकारियों की ओर से दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर प्रधानाध्यापक ने कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।