पिहानी (हरदोई)। गरमी पूरे शबाब पर है और बिजली के नखरे भी। अघोषित कटौती ने अवाम का सुकून छीन लिया है। शुक्रवार को भी लागू शेड्यूल के तहत 16 के स्थान मात्र चंद घंटे ही बिजली मिली। रात में लोकल फाल्ट ने चैन से सोने नहीं दिया। ज्ञात हो कि कसबे में इस समय दिन-रात दोनों समय सप्लाई का शेड्यूल चल रहा है। इसके तहत शाम को 7 से सुबह 4 बजे और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति होनी चाहिए, पर पुराने और जर्जर तारों तथा प्रदेश में जारी बिजली किल्लत से ऐसा हो नहीं पा रहा है। पंकज प्रजापति, रशीदुल हसन, अतीक मंसूरी, दीपक यादव, अकील अहमद, योगेंद्र सिंह आदि ने बताया कि पिहानी में शेड्यूल का कोई मतलब नहीं रह गया है। बीती शाम से रात चार बजे तक रोस्टिंग और लोकल फाल्ट से मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली मिल सकी। सुबह दस बजे तय समय पर बिजली तो आई, पर लगातार लोकल फाल्ट ने इसे अर्थहीन साबित कर दिया। शुक्रवार को जुमा के नमाज के समय भी बिजली चली गई। इसके बाद कई बार आवाजाही के बाद सप्लाई एक घंटा पहले ही काट दी गई। इस हेतु जब उपकेंद्र से जानकारी का प्रयास किया गया, तो मोबाइल बंद कर लिया गया। जेई हंसराज से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुराने तार सप्लाई में सबसे बड़ी रुकावट बन रहे हैं। उन्होंने नए तार बदलने के बारे में कहा कि उन्हेें अभी कोई सूचना नहीं है। स्टीमेट आदि तो गया है, पर नए तार कब से डाले जाएंगे, इस बारे में वह अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। उधर, मोहम्मद वसीम, शिव वरदानी, रोहित शुक्ला, मोहम्मद अहमद, राजेश गुप्ता व राजू आदि ने बताया कि उनके इलाके में लो-वोल्टेज से बड़ी परेशानी होती हैै। पंखे और कूलर तक चलना मुश्किल है। तमाम उपकरण शोपीस बने हुए हैं। इस बाबत जेई हंसराज का कहना था कि तारों के साथ ही पुराने ट्रांसफार्मरों के स्थान पर ज्यादा पावर और मोहल्ला नागर के लिए एक अन्य ट्रांसफार्मर का भी स्टीमेट भेजा गया है। सामान मुहैया होते नए ट्रांसफार्मर लग जाएंगे, जिससे यह समस्या दूर हो सकेगी।