हरदोई। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को चलाए गए धर पकड़ अभियान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई और 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला आबकारी अधिकारी एसपी तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक अशोक कु मार, वाणी विनायक मिश्रा, विपिन सहाय तथा उनकी टीम के लोगों ने छापामारी एवं रोड चेकिंग की, जिसमें बसंतराम निवासी सिराइचमऊ के पास 20 पौआ तथा राम स्वरूप निवासी अलियापुर के पास 25 पौवे एवं एक मकान से 12 पेटी देसी शराब बरामद की गई। इन लोगों के खिलाफ थाना सांडी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। टीम ने छापामारी कर गंधनपुरवा थाना सुरसा निवासी बडकौनू के पास 20 लीटर एवं ग्राम सरौना थाना बिलग्राम निवासी गुड्डन के पास 5 लीटर, इसी गांव के रामस्वरूप के पास 20 लीटर। राम किशोर के पास 10 लीटर तथा बिराइचमऊ निवासी सुभाष के पास 5, मुरली के पास 10, महेंद्र के पास 10, पूनम के पास 5, कमला के पास 7, अभिमन्यु के पास 5 लीटर शराब बरामद की, जबकि चचरापुर निवासी राजेश के पास 5 एवं बोगई के पास 7 लीटर शराब बरामद की गई। इन लोगों के घराें से बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए लहन पाया गया, जिसे मौके पर नष्ट कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगी और अवैध रूप से शराब की बिक्री किसी भी हालत में नहीं होेने दी जाएगी।