हरदोई। समर्थन मूल्य सरकारी गेहूं खरीद योजना में लगातार मिल रही धांधली एवं गड़बड़ियों की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने मामलों की जांच करा कर कार्रवाई की है। एडीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि गेहूं खरीद योजना में गोदामों में भंडारण करने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में हरदोई शहर में एक तथा शाहाबाद के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट र्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अनियमितताओं के आरोप में चार केंद्रों के प्रभारियों को निलंबित करने की संस्तुति की गई। उन्होंने कहा कि किसी हाल में अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरदोई शहर में भंडारण के लिए अवैध वसूली के आरोप में दुष्यंत गुप्ता तथा शाहाबाद में इंसान अली व मो. बली पीरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि पीसीएफ के सकरा केंद्र प्रभारी, शाहाबाद केंद्र प्रभारी, पाली केंद्र प्रभारी के अलावा एग्रो के माधौगंज क्रय केंद्र प्रभारी पर निलंबन की गाज गिर रही है। इन चारों केंद्र प्रभारियों को निलंबित करने को डीएम ने संबंधित विभागों के अफसरों को डीओ भेजा है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से बिचौलियों एवं दबंगों में हड़कंप है। सूत्रों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अभी कई अन्य स्थानों से आई शिकायतों की जांच कराई जा रही है और शिकायत सही मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है। शाहाबाद में गेहूं खरीद कार्य में अधिकृत किए गए व्यापारियों से अवैध वसूली करने के आरोप में ठेकेदार व बसपा समर्थक सहित दो लोगाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। व्यापारी जुगुल किशोर, नरेंद्र कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र व राहुल गुप्ता ने एसडीएम जयपाल सिंह के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि ठेकेदार इनसान अली व बसपा समर्थक मो. बली पीरा केवल दो किमी स्थित गेहूं गोदाम से गेहूं उतारने को 60 रुपए प्रति कुं तल की अवैध वसूली कर रहे हैं। शाहाबाद से पिहानी गेहूं पहुंचाने को मात्र 16 रुपए प्रति कुंतल लिया जाता है। शिकायत की जांच मेें पुष्टि हो जाने पर एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक आशाराम की तरफ से ठेकेदार व बसपा समर्थक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।