गोपामऊ (हरदोई)। टड़ियावां क्षेत्र के गोपामऊ में बीते दिन बीमारी से हुई वृद्ध की मौत के बाद क ब्रिस्तान में उसका शव दफना दिया था। जानकारी पर मुस्लिम समाज ने इसका विरोध किया, जिस पर सीओ व तहसीलदार की मौजूदगी में कब्रिस्तान से शव निकलाकर गोमती नदी के किनारे दफना दिया गया। गोपामऊ निवासी मंगरे (85) का बीते दिन बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिस पर परिजनों ने कस्बे के कब्रिस्तान में उसका शव दफना दिया था। जानकारी मिलने पर मुसलिम समाज के लोगों ने आपत्ति जताई। इस मामले में मोहम्मद शाह फारूकी ने थाना पुलिस को तहरीर दी, जिसमें कहा कि यह कब्रिस्तान उनके पूर्वजों का है जिस कारण किसी बाहरी व्यक्ति को दफनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ हरियावां राघवेंद्र मिश्रा, तहसीलदार दिनेश सिंह, एसओ कमलेश्वर यादव मौके पर पहुंचे और जांच की। सीओ के निर्देश पर मगरे का शव कब्र से निकाल कर गोमती नदी के किनारे दफना दिया गया।