गौसंगज। कछौना स्थित नर्सिंग होम में इलाज के लिए आए एक चार पैरों वाला बालक लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि जनपद उन्नाव निवासी 6 वर्षीय मोहित के मां बाप की बचपन में ही मौत हो चुकी है। उसका भरण पोषण बाबा रामबाबू कर रहे हैं। उसके चार पैर हैं, जिसका इलाज कराने के लिए कई जगह हो आने के बाद अब इसे लेकर कछौना आए है। जहां शनिवार को इस बालक का आपरेशन कर दो पैरों को अलग किया जाना है। यह बालक सभी के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।