हरदोई। तेज धूप से राहत की उम्मीद लगा रहे लोगों को गुरुवार को भी निराशा हुई। आज भी तीखी धूप रही जिसके कारण पारे का स्तर तो 44 डिग्री पर रहा ही साथ ही लोगों को शरीर को झुलसा देने वाली तपन का अहसास हुआ। गर्म हवाएं भी पूरे तेवरों के साथ चली तो पैदल चलने वालों के कदम ठहरने को मजबूर हो गए। दोपहिया वाहन सवारों को भी काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा। यही कारण रहा कि जब गर्मी से परेशान एक बालक को पैदल चलने में काफी तकलीफ हुई तो पिता ने उसे कंधे पर बैठाकर तथा सिर पर अंगौछा डालकर धूप और लपट से बचाने का प्रयास किया। आज तापमान का अधिकतम स्तर 44.0 एवं न्यूनतम 30.0 डिग्री सेल्सियस रहा।