हरदोई। कोषागार से पेंशन पाने वाले लाभार्थियोें को अब पेंशन को दफ्तर तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। कोषागार कार्यालय से भेजी जाने वाली पेंशनों में अब ई-भुगतान की सुविधा को लागू किया जा रहा है, जिससे पेंशनरों के खातों में पैसा सीधे स्थानांतरित किया जाएगा।
सरकारी सेवारत कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन का भुगतान कोषागार कार्यालय से किया जाता है। ज्ञात हो कि अभी तक पेंशन पाने को पेंशनरों को कोषागार कार्यालय में लाइन लगानी पड़ती थी, जिससे कई वृद्ध पेंशनरों की हालत भी बिगड़ जाती थी, जिससे ही राहत देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने कोषागार कार्यालय से भेजी जाने वाली पेंशन का ई-भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। ई-भुगतान की जिले में एक जुलाई से व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। जिसके लिए कोषाधिकारी दीपांकर शुक्ला ने पेंशनरों को सीबीएस बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश दिए हैं। बताया कि इस व्यवस्था में अब कोषागार द्वारा पेंशन की चेक निर्गत न करके पेंशन का भुगतान कोषागार द्वारा सीधे पेंशनरों के खाते में किया जाएगा। इससे पेंशनरों को साल में एक ही बार अपना बेरीफिकेशन कराने ही आना होगा, जबकि पेंशन की चेक को दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने खाता खुलवाने के निर्देश देने के साथ ही शाखा प्रबंधकों को अपनी संबंधित बैंक के पेंशनरों को भी खाता नंबर 15 जून से तक कोषागार कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं, जबकि 15 जून तक खाते नहीं आने पर जुलाई माह में होने वाला पेंशन भुगतान बंद करने की चेतावनी दी है।