बिलग्राम/संडीला/शाहाबाद। निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया कापहला दिन जानकारी व नामांकन पत्र की खरीदारी में बीत गया। इस दौरान बिलग्राम से पूर्व सभासद रजिया सुल्तान ने वार्ड 13 से अपना नामांकन कराया। उधर, संडीला, शाहाबाद और सवायजपुर तहसील के 6 निकायों में केवल नामांकन पत्र की खरीदारी हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
बिलग्राम तहसील में एसडीएम व आरओ रवींद्र पाल सिंह, सांडी के आरओ एसडीएम सवाजयपुर सत्य प्रकाश शर्मा, आरओ मल्लावां अधिशासी अभियंता सिंचाई केएल वर्मा, माधौगंज पंचायत के आरओ जेपी तिवारी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी तथा कुरसठ पंचायत के आरओ राकेश चौधरी ने तहसील में निर्धारित कक्षों में सभासद पद के एआरओ व अन्य अफसरों ने नामांकन पत्रों की बिक्री की। इस दौरान बिलग्राम पालिका में तीन बार सभासद रही रजिया सुल्तान ने नामांकन कराया। उधर, नामांकन प्रक्रिया के दौरान तहसील गेट से लेकर अंदर के कक्षों तक भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहा।
सीओ मधुवन सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे और चुनाव आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। उधर, संडीला में एसडीएम/आरओ गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार एमके श्रीवास्तव ने बताया कि पालिका संडीला तथा पंचायत कछौना पतसेनी व बेनीगंज के नामांकन हो रहे हैं। गुरुवार को किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं हुआ। सिर्फ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। बताया कि नामांकन शुल्क हेतु चालान पास करके जमा करने हेतु बैंक भेजा गया, इनमें नगर पंचायत कछौना पतसेनी से अध्यक्ष पद के चार तथा सदस्य हेतु 20 नामांकन, नगर पंचायत बेनीगंज में सदस्यों के 7 व अध्यक्ष पद के 2 नामांकन पत्र बेंचे गए। पालिका परिषद में अध्यक्ष पद हेतु 2 तथा सदस्य हेतु 23 नामांकन पत्र बिकें। शाहाबाद में आरओ/एसडीएम जयपाल सिंह ने बताया कि शाहाबाद में अध्यक्ष पद के लिए रिजवान उल्ला खां ने एक नामांकन पत्र खरीदा, जबकि पिहानी से सैयद अली बहाव व सैयद अली अरशद जैदी ने दो-दो पर्चे खरीदें। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पाली में पहले दिन कोई भी पर्चा नहीं बिका।