हरदोई। निकाय चुनाव 2012 का आगाज प्रशासनिक व्यवस्था व पुलिस चौकसी के बीच गुरुवार को नामांकन बिक्री प्रक्रिया के साथ शुरू हो गया। पालिका हो या फिर पंचायत इनके पदों पर दावे करने को दावेदारों का नामांकन कक्षों में आना जारी रहा। पहले दिन जहां एक ओर कई जगह सन्नाटा रहा, तो कई जगहें ऐसी भी रही कि वहां पर दावेदार ज्यादा आने के बाद गहमागहमी देखी गई।
बहरहाल पहले दिन हरदोई पालिका का खाता तक नहीं खुल सका और एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका, जबकि गोपामऊ पंचायत अध्यक्ष के पद पर तीन पर्चे बिके। पहले दिन गुरुवार को पांच जगहों पर जिले की 7 पालिकाओं एवं छह पंचायतों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई गई, जिसमें पहले दिन नामांकन पत्रों की बिक्री ही की गई। नगर पालिका हरदोई एवं पंचायत गोपामऊ के लिए कलक्ट्रेट हरदोई, संडीला, कछौना पतसेनी, पंचायत बेनीगंज, परिषद बिलग्राम, मल्लावां, परिषद सांडी, पंचायत माधौगंज, पंचायत कुरसठ को तहसील बिलग्राम एवं शाहाबाद व पिहानी के लिए तहसील शाहाबाद एवं नगर पंचायत पाली को तहसील सवायजपुर को नामांकन स्थल चुना गया। पहले दिन पालिका परिषद हरदोई के लिए डीएम कोर्ट कक्ष में आरओ एसडीएम सदर शिवशंकर गुप्ता की मौजूदगी में अन्य एआरओ व उनकी टीम मौजूद रही, पर एक भी दावेदार पर्चे खरीदने नहीं पहुंचे, इसलिए हरदोई का खाता ही नहीं खुल सका, जबकि अलग-अलग कोर्टों में बनाए गए नामांकन कक्ष में एक से पांच तक के वार्ड संख्या में पांच, छह से 10 तक के वार्ड में 16, 11 से 15 तक के वार्ड में नौ, 16 से 20 तक के वार्ड में 17 एवं 21 से 26 तक की संख्या वाले वार्ड में 17 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। हरदोई पालिका के 26 वार्डों में 64 नामांकन पत्र बिके। इसी तरह नगर पंचायत गोपामऊ में अध्यक्ष पद को तीन पर्चो की बिक्री की गई। जिसमें दो पर्चे हाजी करीमउल्लाह एवं एक पर्चा वली अहमद के नाम खरीदा गया। इस तरह नगर पंचायत गोपामऊ में ही सदस्य पद के लिए तीन पर्चों की बिक्री की गई।