पिहानी (हरदोई)। मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का हर समय अपना अलग महत्व रहेगा। टी-20 ने क्रिकेट का रोमांच और बढ़ा दिया है लेकिन इसका टेस्ट और वन डे पर कोई असर नहीं पड़ा है। आईपीएल फाइनल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की हार पर उनका सिर्फ इतना कहना था कि कलकत्ता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के प्रोत्साहन के लिए ग्राउंड तैयार कराने का आश्वासन दिया है।
वह गुरुवार को निवर्तमान चेयरमैन अली वहाब जैदी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। आईपीएल फाइनल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की हार पर उन्होंने कहा कि कलकत्ता नाइट राइडर्स ने अच्छा खेला। प्रवीण कुमार, मनदीप और पीयूष चावला के आईपीएल प्रदर्शन की उन्होंने सराहना की। फिल्मी कलाकारों और क्रिकेटर्स में लोकप्रियता को लेकर बन रही प्रतिस्पर्धा की स्थिति पर उनका कहना था कि ऐसा किसी व्यक्ति विशेष का सोचना हो सकता है। टीम में मतभेद की बात को उन्होंने सिरे से नकारते हुए कहा कि क्रिकेट भद्रजनों का खेल है। इसमें खेल भावना ही सर्वोपरि होती है। यूपी में क्रिकेट की स्थिति पर बोले, यहां के युवा क्रिकेटर अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर प्रदेश में क्रिकेट के बेहतर भविष्य पर वार्ता की है। मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर क्रिकेट ग्राउंड तैयार कराने का आश्वासन दिया है।
जुलाई में श्रीलंका में होने वाली सीरीज और टी-20 की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि फिटनेस कैंप के बाद ही रणनीति तय करेंगे। पंद्रह दिनों के बाद तैयारियां शुरू हो जाएंगी। टेस्ट में भारतीय टीम के कमजोर प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हम अब भी विश्व की नंबर तीन टीम हैं। उससे पहले हम नंबर वन थे। महेंद्र सिंह धोनी सफल कप्तान हैं। सचिन तेंदुलकर के राजनीति में जाने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि उनकी टीम में उपस्थिति से नए खिलाड़ियों को टिप्स मिलते रहते हैं।