लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर उबला जिला

पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर उबला जिला

Hardoi Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
हरदोई। पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में गुरुवार को अभूतपूर्व बंदी रही। इस दौरान सपा और व्यापारी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला। नगर क्षेत्र में सपा सांसद ऊषा वर्मा व जिलाध्यक्ष की अगुवाई में निकले जुलूस में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार को बर्खास्त करने समेत 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

करीब 11 बजे सपा सांसद ऊषा वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पीके वर्मा, पारुल दीक्षित, अजयपाल सिंह, अमित बाजपेयी आदि समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। सांसद और पदाधिकारी बैलगाड़ी पर सवार होकर जैसे ही जुलूस के रूप में नुमाइश चौराहे से आगे बढ़े तो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जुलूस कचहरी पहुंचा, यहां कलक्ट्रेट गेट पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकारी की गलत आर्थिक नीतियों से महंगाई और पेट्रोल के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति को संबोधित 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट बद्रीनाथ सिंह को सौंपा।

इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, महिला सभा की जिलाध्यक्ष मृदुला मिश्रा, नगर अध्यक्ष वसीम अहमद सिद्दीकी, रानू त्रिवेदी, धीरज गुप्ता, धर्मवीर यादव, जितेंद्र वर्मा, आदर्श दीपक मिश्र, गीता सिंह, शैल सिंह, मल्लावां ब्लाक प्रमुख अंजू बाला, प्रहलाद मिश्रा,, दमयंती मिश्रा, सुशीला रानी आदि सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर, बंदी के समर्थन में सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, महासचिव कृष्णकांत मिश्र, कमलाकांत तिवारी, संतोष सिंह, अमित बाजपेयी, भंवरपाल सिंह, वीरपाल सिंह आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।
कछौना क्षेत्र में सपा के विस क्षेत्र अध्यक्ष असीम हैदर, संदीप अग्रवाल आदि ने बाजार बंदी करवाकर विरोध जताया। गौसगंज में महंगाई के विरोध में पुतला फूंका गया। ब्लाक अध्यक्ष जमील अहमद, नगर अध्यक्ष मो. हनीफ, उमेश सिंह, रिंकू सोनी, मयंक, शाबिर, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। मल्लावां में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष नीलेश गुप्ता, अनिल जायसवाल, मो. खालिद ने बाजार बंदी करवाई। बिलग्राम में सपा नगर अध्यक्ष प्रमोद तथा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला महासचिव प्रदीप गुप्ता के साथ प्रदर्शन कर बंदी को सफल बनाया गया। इस मौके पर कप्तान सिंह, काजी अब्दुल मतीन, अतहर अब्बास, महमूद, राजेश कुमार, वीरेश यादव आदि मौजूद थे।
बेनीगंज में सपा नेता मोहित गुप्ता, धीरू सिंह, संजय सिंह आदि ने बाजार बंद करवाए, पर दोपहर बाद दुकानें खुल गई, जबकि सांडी कसबे में मंडी समिति पूरी तरह बंद रही, जबकि मुख्य बाजार में बंदी का मिलाजुला असर रहा। इस दौरान मो. जब्बार खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, रामजी गुप्ता, कामेश्वर यादव, रामनरेश यादव, डिंपल गुप्ता, आशीष गुप्ता, गिरीश यादव आदि बाजार बंद कराने में सक्रिय रहे। पिहानी में नगर अध्यक्ष जैदी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओें मुन्ना यादव, मोनू कुरैशी, हफीज मंसूरी, मुराद अली, सुनील कुमार, फरीद सिद्दीकी, विपिन मिश्रा व नौशाद आदि ने नगर के बस स्टैंड, कटरा बाजार, नागर व थाना रोड पर महंगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए दुकानदारों से दुकानें बंद करने का आह्वान किया।
संडीला में बंद का मिला जुला असर रहा। सब्जी मंडी में अधिकांश दुकानें बंद रहीं। इस दौरान विधायक के पुत्र आनंद सिंह, संजय तिवारी, आरपी यादव, मो. आलम, अकील अंसारी आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा नेता विशुन दयाल शुक्ला ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। माधौगंज में सपा नेता रामू कश्यप व व्यापारी नेता नवल महेश्वरी ने बाजार बंदी कराकर मुख्य मार्ग पर धरना दिया, जिससे बिलग्राम मल्लावां हाईवे एक घंटे तक ठप रहा। एसओ अशोक सोनकर ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। उधर, अतरौली में सपा कार्यकर्ताओं ने गोंडवा और अतरौली की बाजार में दुकानों को बंद कराने का कार्य किया। बाजार में आंदोलन का मिलाजुला असर रहा। इस दौरान अंकित शुक्ल, अमित अवस्थी, पिंकू चौहान, दीपक आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन
हरदोई। महंगाई तथा पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में जिले भर में कई व्यापारिक संगठनों के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला प्रभारी अब्बाद हुसैन, महामंत्री धीरेश गुप्ता के साथ व्यापारियों ने तांगे पर बाइक रखकर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप कर महंगाई को रोकने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed