हरदोई। ट्रेनों में नकली शीतल पेय पदार्थ किस तरह से बेचे जाते हैं इसकी पोल बुधवार की सुबह खुल गई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर ही अभियान चलाया गया तो भारी मात्रा में नकली शीतल पेय बरामद किया गया। हालांकि पेय पदार्थ को नालियों में फेंक कर मामले को रफादफा कर दिया गया।
गर्मी के मौसम में नकली शीतल पेय का कारोबार हो रहा है। यात्रियों को धीमा जहर पिलाकर अवैध बेंडर उनकी जान से खिलवाड़ करते हैं। हालांकि अधिकारी इसे मानने के लिए तैयार नहीं थे। अमर उजाला ने सचित्र इस पूरे खेल को प्रकाशित किया तो अधिकारियों ने कुछ गंभीरता बरती। पहले ठिकानो को हटवा दिया गया। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने बुधवार की सुबह टीटी से अभियान चलवाया। डाउन पंजाब मेल और डुप्लीकेेट में ही अभियान चला तो भारी मात्रा में नकली शीतल पेय बरामद हो गया। कई कंटेनर भरे मिले। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अभियान में पेय पदार्थ के नष्ट कराकर कुछ पकड़े भी गए जिन्हें आरपीएफ को दे दिया गया था। लेकिन आरपीएफ किसी के भी न पकड़े जाने की बात कह रही है। आरपीएफ प्रभारी के अनुसार ऐसी किसी कार्रवाई की उन्हें जानकारी नहीं है और न ही किसी ने उन्हें या चौकी को बेचने वालों को सौंपा है।