हरदोई। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले के गांवों में साफ सफाई के लिए कर्मियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें विकलांगों के रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए गए हैं। रिक्त पदों पर दृष्टिबाधित व श्रवणबाधित विकलांगों का चयन करने को पंचायत राज विभाग से विज्ञप्ति जारी की गई है।
इस बाबत जल्द ही विकलांगों का साक्षात्कार कर चयन किया जाएगा। गांवों में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सफाई कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ पद विकलांगों के लिए भी आरक्षित थे। विकलांगों के करीब 54 पदों पर नियुक्ति अभी बीते वर्ष ही हो सकी है। हालांकि इसमें कुछ पद रिक्त रह गए थे। जिन पर ही विकलांगों का चयन नहीं हो सका था। जिस के संबंध मेंही अब निर्देश आने के बाद रिक्त पदों पर विकलांगों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
ज्ञात हो कि विकलांगों के रिक्त कुल 15 पदों पर चयन के निर्देश दिए गए हैं। जिनमें आठ पदों पर एक फीसदी तक दृष्टिबाधित विकलांगों का चयन किया जाएगा, जबकि सात पदों पर श्रवणबाधित विकलांगों की भर्ती होगी। हालांकि अब नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, पर विकलांगों की भर्ती के लिए आदेश आने से डीपीआरओ ने आवेदकों को फार्म भरकर जमा करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जबकि आवेदकों का चयन व साक्षात्कार चुनाव बाद कराया जाएगा।